ETV Bharat / state

सुबह मिले 980 नए मरीज, संक्रमण दर में 56 फीसदी की गिरावट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. अप्रैल से अब तक केसों में करीब 56 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं लगातार हो रही मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं. बुधवार सुबह राज्य में 980 मरीज वायरस की चपेट में आए. सैम्पलों की जांच अभी जारी है.

uttar pradesh corona update
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 8 हजार 737 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 255 मरीज की संक्रमण के चलते मौत हो गई. इस दौरान 21 हजार 108 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. वर्तमान में 14 लाख 83 हजार 249 लोग वायरस से मुक्ति पा चुके हैं.

एक लाख 36 हजार से अधिक एक्टिव केस

अभी प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 342 एक्टिव केस हैं. यह 30 अप्रैल से करीब 56 फीसदी कम हैं. 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस थे. ऐसे में रोजाना घट रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है, मगर खतरा अभी भी बरकरार है. बुधवार सुबह 980 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. शेष सैंपलों की टेस्टिंग जारी है. फाइनल संख्या शाम को जारी होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग के लिए उतरी युवा डॉक्टरों की फौज, ऐसे कर रही है मदद

साढ़े चार करोड़ से अधिक टेस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के सार्थक परिणाम आ रहे हैं. हर दिन ढाई लाख के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं. अब तक देश में सबसे अधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश में ही हुए हैं. यहां चार करोड़ 52 लाख 31 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. ऐसे में जहां मरीजों की संख्या कम हो रही है वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ गई है. अप्रैल में मरीजों की रिकवरी रेट लुढ़ककर 74 फीसदी तक आ गई थी. वहीं अब 90.6 फीसदी रिकवरी रेट हो गई है जबकि मृत्यु दर 1 फीसद बनी हुई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 8 हजार 737 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 255 मरीज की संक्रमण के चलते मौत हो गई. इस दौरान 21 हजार 108 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. वर्तमान में 14 लाख 83 हजार 249 लोग वायरस से मुक्ति पा चुके हैं.

एक लाख 36 हजार से अधिक एक्टिव केस

अभी प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 342 एक्टिव केस हैं. यह 30 अप्रैल से करीब 56 फीसदी कम हैं. 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस थे. ऐसे में रोजाना घट रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है, मगर खतरा अभी भी बरकरार है. बुधवार सुबह 980 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. शेष सैंपलों की टेस्टिंग जारी है. फाइनल संख्या शाम को जारी होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग के लिए उतरी युवा डॉक्टरों की फौज, ऐसे कर रही है मदद

साढ़े चार करोड़ से अधिक टेस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के सार्थक परिणाम आ रहे हैं. हर दिन ढाई लाख के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं. अब तक देश में सबसे अधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश में ही हुए हैं. यहां चार करोड़ 52 लाख 31 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. ऐसे में जहां मरीजों की संख्या कम हो रही है वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ गई है. अप्रैल में मरीजों की रिकवरी रेट लुढ़ककर 74 फीसदी तक आ गई थी. वहीं अब 90.6 फीसदी रिकवरी रेट हो गई है जबकि मृत्यु दर 1 फीसद बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.