लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग आलोक कुमार ने कोरोना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्वरूप के बीच प्रदेश में एक महीने में कोरोना के एक्टिव मामलों में 39.10 प्रतिशत की कमी आई है. एक महीने पहले कोरोना के एक्टिव मामले 25,243 थे, लेकिन अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 15,371 रह गए हैं. बीते एक माह में 9,872 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हुए हैं.
रिकवरी रेट पहुंचा 95.93 प्रतिशत
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में संक्रमण के 940 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,585 है. प्रदेश में अभी तक कुल 5 लाख 81 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिनमें से 5 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं कोरोना रिकवरी रेट अब 95.93 प्रतिशत हो गया है.
प्रदेश में कितने हैं कोरोना के सक्रिय मामले
प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 6,545 हैं. आलोक कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,25,734 सैंपल की जांच की गई है. वहीं अब तक कुल 2,35,08,431 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
9 दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य
आलोक कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से आए लोगों के लिए जांच कराना अनिवार्य है. ब्रिटेन से आए लोगों में अब तक दस व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.