ETV Bharat / state

यूपी में 4412 नए केस, 94 लाख लोगों की हो चुकी जांच - कोरोना से रिकवरी रेट

यूपी में कोरोना के 4412 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 94 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट भी 83.64 फीसद पहुंच चुका है.

यूपी में 4412 नए केस
यूपी में 4412 नए केस
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:15 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,56,828 सैम्पल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 94,67,186 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4412 नये मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 3,20,232 लोग पूर्णतया: उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6546 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 83.64 फीसद हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 57,086 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 29,266 लोग हैं. अब तक कुल 2,03,246 होम आइसोलेशन में से 1,73,980 लोग होम आइसोलेश की अवधि पूर्ण कर चुके हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3629 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 145 लोग इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत शुक्रवार को 2477 पूल की जांच की गई. इसमें 2063 पूल के 5-5 सैम्पल और 414 पूल के 10-10 सैम्पल की जांच की गई.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,21,693 क्षेत्रों में 3,83,567 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,51,25,977 घरों के 12,46,72,537 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 6,745 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से 6,527 नॉर्मल और 218 सिजेरियन डिलीवरी हुई है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 2253 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. अब तक कुल 1,00,109 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य बन गया है.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,56,828 सैम्पल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 94,67,186 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4412 नये मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 3,20,232 लोग पूर्णतया: उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6546 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 83.64 फीसद हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 57,086 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 29,266 लोग हैं. अब तक कुल 2,03,246 होम आइसोलेशन में से 1,73,980 लोग होम आइसोलेश की अवधि पूर्ण कर चुके हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3629 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 145 लोग इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत शुक्रवार को 2477 पूल की जांच की गई. इसमें 2063 पूल के 5-5 सैम्पल और 414 पूल के 10-10 सैम्पल की जांच की गई.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,21,693 क्षेत्रों में 3,83,567 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,51,25,977 घरों के 12,46,72,537 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 6,745 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से 6,527 नॉर्मल और 218 सिजेरियन डिलीवरी हुई है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 2253 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. अब तक कुल 1,00,109 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.