लखनऊ: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी आई है. सोमवार को प्रदेश में 9,391 नए मरीज मिले हैं, जबकि 285 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 23,045 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1,49,032 एक्टिव मामले हैं.
राजधानी में 22 मरीजों ने तोड़ा दम
सोमवार को राजधानी लखनऊ में 517 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1663 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे और 22 मरीजों ने अस्पताल में ही कोरोना से दम तोड़ दिया. राजधानी में अब 9849 एक्टिव केस हैं. राजधानी के अलावा वाराणसी में 284, कानपुर में 135, मेरठ में 452, प्रयागराज में 166, गौतमबुद्ध नगर में 457, गोरखपुर में 542 और गाजियाबाद में 263 नए संक्रमित मरीज मिले.
1,60,000 से अधिक एक्टिव केस में कमी
अपर मुख्य नवनीत सहगल ने बताया बीते 30 अप्रैल को 38,055 थे. कोविड के नए मामलों में लगभग 29,000 की कमी आयी है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,49,032 हैं, जो 30 अप्रैल को 3,10,783 थे. इस प्रकार कुल एक्टिव केसों में लगभग 1,60,000 से अधिक की कमी आयी है.
टेस्टिंग हुई तेज
सहगल बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन टेस्टिंग 2.50 लाख से अधिक की जा रही हैै. बीते 24 घंटे में 2,55,110 सैम्पल की जांच की गई है. जिसमें 1 लाख 4 हजार से अधिक जांच आरटीपीआर के माध्यम से की गई है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 50 हजार जांच सैम्पल की जांच की गई है.
वर्तमान में 18 जिलों में चार रहा टीकाकरण
नवनीत सहगल ने बताया कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है. 45 वर्ष से अधिक लोगों के साथ-साथ 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है. अब तक 1 करोड़ 16 लाख लोगों ने पहली डोज और 32 लाख 61 हजार लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. इस तरह 1 करोड़ 49 लाख कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं. वर्तमान में 18 जिले में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण हो रहा है, अब अगले चरण में सोमवार से प्रदेश के मंडल मुख्यालय वाले सभी जिलों में भी इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 18 से 44 वर्ष के 4 लाख 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. प्रदेश के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है. वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल टेण्डर जारी किया गया है.
तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयारी
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयार कराये जाने के निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड और जिले के अस्पतालों में 20-20 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जायेंगे. प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को उपलब्ध करायी जा रही है. जिसके क्रम में कल अस्पतालों में 882 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन की सप्लाई की गयी है.उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जनपदों में रहने वाले होम आइसोलेशन के कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है.
नदियों में न बहें शव, होगी नदियों में पेट्रोलिंग
सहगल ने बताया कि प्रदेश में नदियों में कुछ स्थानों पर शव बहाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिया है. प्रदेश में राज्य आपदा प्रबन्धन बल (एसडीआरएफ) और पीएसी की जल पुलिस प्रदेश की सभी नदियों में पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को नदी में शव न बहाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नदियों के किनारे स्थित सभी गांवों और शहरों में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान व शहरों में अधिकारी व नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर निगम के अध्यक्षों के माध्यम से समितियां बनाकर यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति नदियों में शव का जल प्रवाह न करे.