ETV Bharat / state

प्राविधिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 92 छात्रों को मिलेंगे मेडल, 26 नवंबर को होगा आयोजन - प्राविधिक विश्वविद्यालय

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें 92 मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र (Vice Chancellor Prof. Pradeep Kumar Mishra) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले सभी मेडल और पीएचडी पर मुहर लगाई गई.

c
c
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:02 PM IST

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा. इसमें 92 मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र (Vice Chancellor Prof. Pradeep Kumar Mishra) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले सभी मेडल और पीएचडी पर मुहर लगाई गई.

81 छात्र छात्राओं को पीएचडी की डिग्रियां दी जाएंगी : विद्या परिषद ने दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्क्रमों के 48348 छात्रों को दी जाने वाली डिग्री पर भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है. विवि प्रशासन के अनुसार समारोह में जहां 92 मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिया जाएगा. वहीं 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी. विवि परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी (Controller of Examination Anurag Tripathi) के अनुसार बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आईएनटी के 52, एमसीए आईएनटी 40, पीएचडी के 81, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.


तीन पूर्व छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में मिले अवार्ड : कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा (Vice Chancellor Prof. Pradeep Kumar Mishra) ने बताया कि दीक्षांत में पूर्व छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए अवार्ड दिया जाएगा. इसके तहत उद्यम के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे पूर्व छात्र को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यंग एचीवमेंट अवार्ड (Young Achievement Award) भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स ऑफिस में बैठ दी जा रही थीं फर्जी नौकरियां, इंटरव्यू के बाद वसूले जा रहे थे ढाई लाख रुपये

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा. इसमें 92 मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र (Vice Chancellor Prof. Pradeep Kumar Mishra) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले सभी मेडल और पीएचडी पर मुहर लगाई गई.

81 छात्र छात्राओं को पीएचडी की डिग्रियां दी जाएंगी : विद्या परिषद ने दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्क्रमों के 48348 छात्रों को दी जाने वाली डिग्री पर भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है. विवि प्रशासन के अनुसार समारोह में जहां 92 मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिया जाएगा. वहीं 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी. विवि परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी (Controller of Examination Anurag Tripathi) के अनुसार बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आईएनटी के 52, एमसीए आईएनटी 40, पीएचडी के 81, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.


तीन पूर्व छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में मिले अवार्ड : कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा (Vice Chancellor Prof. Pradeep Kumar Mishra) ने बताया कि दीक्षांत में पूर्व छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए अवार्ड दिया जाएगा. इसके तहत उद्यम के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे पूर्व छात्र को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यंग एचीवमेंट अवार्ड (Young Achievement Award) भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स ऑफिस में बैठ दी जा रही थीं फर्जी नौकरियां, इंटरव्यू के बाद वसूले जा रहे थे ढाई लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.