लखनऊ : यूपी में मच्छरों का प्रकोप कायम है. ऐसे में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 90 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में यूपी में अब मरीजों की संख्या 25 हजार पार कर गई है.
संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी के मुताबिक नवंबर में तीन साल बाद डेंगू के केस आ रहे हैं. इसका कारण अक्टूबर अंत तक बारिश होना रहा है. ऐसे में लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. अपील की है कि घर में कहीं जल जमाव हो तो उसे तत्काल साफ कर दें, ताकि मच्छरों का लार्वा न पनप सके.
यूपी में फिरोजाबाद, मथुरा में डेंगू कहर बरपा रहा है. लखनऊ में भी डेंगू आफत बना है. शहर में जनवरी से अब तक 1610 मरीज मिल चुके हैं. 52 हजार से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया गया है. इसमें 2 हजार से ज्यादा घरों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई है. लखनऊ में 30 मरीज मिले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इस वर्ष डेंगू का स्ट्रेन-टू कहर बरपा रहा है. यूपी में कुल डेंगू के केस में 90 फीसदी में स्ट्रेन-टू मिला है. इसका खुलासा आईसीएमआर ने किया है. केजीएमयू की आईसीएमआर लैब की प्रभारी डॉ सुरुचि शुक्ला ने कहा कि बुखार को हल्के में न लें.
डेंगू के लक्षण ये रहे
- तेज बुखार
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द
- कमजोरी लगना
- जी मिचलाना
- चेहरे- गर्दन -चेस्ट पर लाल गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ना आदि.