लखनऊ: प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद मंगलवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं पर निर्णय लिया गया. दो जिलों में नगर निगम सीमा विस्तार, पांच जिलों में नगर पंचायत विस्तार और 9 नए नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीणों में 36 प्रतिशत पाइप पेय जल योजना से आच्छादित ग्रामों में पाइप पेयजल योजना के निर्माण के लिए 86 हजार करोड़ धनराशि का प्रारंभिक आकलन किया गया था. बुंदेलखंड में आर्सेनिक फ्लोराइड एवं जापानी एसीफ्लाईटिस से ग्रस्त समस्त ग्रामों को पाइपपेयजल योजना से आच्छादित किया जाना है.
परियोजना के स्कोप और वर्क और विजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर कुल नौ जनपदों में योजना के क्रियान्वयन हेतु डीपाआर तैयार कराए जाने हेुत चार सलाहकर प्रमुख का चयन किया गया. सलाहकार प्रमुख द्वारा डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधीन सेवायोजन प्रभाग में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा योजन अधिकारयों की उत्तर प्रदेश राज्य सेवा योजन अधिकारी सेवा नियमावली 2019 के संबंध में बदलाव किया गया है.
नगर निगम सीमा का विस्तार
नगर निगम शाहजहांपुर का सीमा विस्तार और नगर निगम आगरा का सीमा विस्तार किए जाने का निर्णय लिया गया.
5 नगर पालिका परिषद का विस्तार
नगर पालिका परिषद हाथरस, महराजगंज की नगर पालिका महराजगंज परिषद का विस्तार, अंबेडकरनगर के नगर पालिका परिषद जलालपुर, संतकबीर नगर के मेहदावल, महराजगंज के आनंदनगर और सुलतानपुर के ग्राम लंबुआ के नगर पालिका परिषद का विस्तार किया जाएगा.
9 नई नगर पंचायत का प्रस्ताव
अलीगढ़ के ग्राम मडराक, कुशीनगर के अंतर्गत तमकुहीराज, आजमगढ़ की जहानागंज बाजार, जौनपुर की ग्राम गौराबाद शाहपुर, कानपुर देहात कस्बा राजपुर , महराजगंज की ग्राम बनियारा, महराजगंज की ग्राम परतावल, लखनऊ की मोहनलाल गंज की तहसील कस्बा को नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय लिया गया.
वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर हुए बवाल पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो दोषी है कार्रवाई की जाएगी. सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.