ETV Bharat / state

नीट की परीक्षा में राजधानी लखनऊ में 87.7 प्रतिशत छात्र हुए शामिल - लखनऊ में नीट की परीक्षा 2020

यूपी सहित देश भर के चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित नीट 2020 की परीक्षा सम्पन्न हो गई. राजधानी लखनऊ में 87.7 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

नीट की परीक्षा में 87.7 % छात्र हुए शामिल.
नीट की परीक्षा में 87.7 % छात्र हुए शामिल.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:23 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देश के चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित नीट 2020 की परीक्षा संपन्न हो गई. इस दौरान परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी हद तक बेहतर रही. बता दें कि लखनऊ में 70 केंद्रों पर नीट की परीक्षा प्रस्तावित होनी थी. इन केंद्रों पर 36 हजार विद्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में करीब 31,584 परीक्षार्थी ही शामिल हुए.

केंद्रों के बाहर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
राजधानी लखनऊ में 87.7 प्रतिशत परीक्षार्थी नीट की परीक्षा में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार देर रात से ही परीक्षा केंद्रों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. सुबह 11 बजे से केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया गया. वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

छात्र बोले पेपर नॉमर्ल था
कोऑर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक परीक्षा संपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. सीतापुर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से नीट की परीक्षा देकर निकल रहे छात्र और छात्राओं ने बताया कि पेपर नॉमर्ल था, ज्यादा कठिन नही था. छात्रों का कहना है कि फिजिक्स का पेपर थोड़ा टफ था. परीक्षा के लिए तैयारी के सवाल पर छात्रों ने बताया कि कोविड के चलते ज्यादातर कोचिंग बंद रहीं तो ज्यादा तैयारियां नही हो पाई. हालांकि ऑनलाइन क्लास के जरिए ठीक-ठाक तैयारी कर ली थी.

पेन ले जाने की नहीं थी अनुमति
छात्रों ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा हॉल में पेन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. पेन भी परीक्षा केंद्र की तरफ से ही उपलब्ध कराया गया था. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य था. इसके साथ ही सभी परिक्षार्थियों का टेम्परेचर चेक किया गया और उनके हाथों को सैनिटाइट भी कराया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में 12 से 13 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देश के चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित नीट 2020 की परीक्षा संपन्न हो गई. इस दौरान परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी हद तक बेहतर रही. बता दें कि लखनऊ में 70 केंद्रों पर नीट की परीक्षा प्रस्तावित होनी थी. इन केंद्रों पर 36 हजार विद्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में करीब 31,584 परीक्षार्थी ही शामिल हुए.

केंद्रों के बाहर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
राजधानी लखनऊ में 87.7 प्रतिशत परीक्षार्थी नीट की परीक्षा में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार देर रात से ही परीक्षा केंद्रों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. सुबह 11 बजे से केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया गया. वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

छात्र बोले पेपर नॉमर्ल था
कोऑर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक परीक्षा संपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. सीतापुर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से नीट की परीक्षा देकर निकल रहे छात्र और छात्राओं ने बताया कि पेपर नॉमर्ल था, ज्यादा कठिन नही था. छात्रों का कहना है कि फिजिक्स का पेपर थोड़ा टफ था. परीक्षा के लिए तैयारी के सवाल पर छात्रों ने बताया कि कोविड के चलते ज्यादातर कोचिंग बंद रहीं तो ज्यादा तैयारियां नही हो पाई. हालांकि ऑनलाइन क्लास के जरिए ठीक-ठाक तैयारी कर ली थी.

पेन ले जाने की नहीं थी अनुमति
छात्रों ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा हॉल में पेन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. पेन भी परीक्षा केंद्र की तरफ से ही उपलब्ध कराया गया था. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य था. इसके साथ ही सभी परिक्षार्थियों का टेम्परेचर चेक किया गया और उनके हाथों को सैनिटाइट भी कराया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में 12 से 13 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.