लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं. 87 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 सौ 66 सक्रिय मामले हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में 8 हजार 716 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है. जबकि प्रदेश में 5 लाख 91 हजार 787 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं.
कोरोना के 21 नए मामले
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें 16 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. लखनऊ में अब कुल 306 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 11 सौ 86 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. जबकि अब तक 80 हजार 286 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में सोमवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. बीते दिनों दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई थी. जो फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीनेशन से बच गए थे, उनके लिए सोमवार को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई.