ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में मिले ब्लैक फंगस के 100 नए मरीज, 8 की मौत - लखनऊ में ब्लैक फंगस

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस दिनों दिन घातक होता जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में सौ नए मरीजो में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. वहीं आठ मरीजों की मौत हो गई.

Etv bharat
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:02 PM IST

लखनऊ : यूपी में सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. ऐसे में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 650 हो गई है. इसके अलावा 8 मरीजों की ब्लैक फंगस की वजह से जान चली गई. ऐसे में फंगस से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है. अस्पतालों के इमरजेंसी विभाग में गंभीर मरीजों का आना जारी है.

लखनऊ के अस्पतालों में 17 मरीज भर्ती

लखनऊ के अस्पतालों में 17 मरीज 24 घण्टे में भर्ती किए गए. सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस पीड़ित 14 मरीजों को केजीएमयू में भर्ती किया गया. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ब्लैक फंगस के कुल 149 मरीज भर्ती हैं. घातक ब्लैक फंगस से पीड़ितों की जान बचाने के लिए पांच मरीजों के ऑपरेशन किए गए. 24 घंटे में तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें बिहार के 40 वर्षीय पुरुष, देवरिया की 53 वर्षीय महिला व लालगंज की 70 वर्षीय महिला शामिल हैं. लोहिया संस्थान में तीन नए मरीज भर्ती कराए गए हैं. अब तक यहां ब्लैक फंगस के 17 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'

लखनऊ : यूपी में सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. ऐसे में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 650 हो गई है. इसके अलावा 8 मरीजों की ब्लैक फंगस की वजह से जान चली गई. ऐसे में फंगस से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है. अस्पतालों के इमरजेंसी विभाग में गंभीर मरीजों का आना जारी है.

लखनऊ के अस्पतालों में 17 मरीज भर्ती

लखनऊ के अस्पतालों में 17 मरीज 24 घण्टे में भर्ती किए गए. सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस पीड़ित 14 मरीजों को केजीएमयू में भर्ती किया गया. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ब्लैक फंगस के कुल 149 मरीज भर्ती हैं. घातक ब्लैक फंगस से पीड़ितों की जान बचाने के लिए पांच मरीजों के ऑपरेशन किए गए. 24 घंटे में तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें बिहार के 40 वर्षीय पुरुष, देवरिया की 53 वर्षीय महिला व लालगंज की 70 वर्षीय महिला शामिल हैं. लोहिया संस्थान में तीन नए मरीज भर्ती कराए गए हैं. अब तक यहां ब्लैक फंगस के 17 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.