ETV Bharat / state

ईको पर्यटन के 8 और सर्किट होंगे विकसित - उत्तर प्रदेश में ईको पर्यटन

मुख्यमंत्री की वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना को मूर्त रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश वन निगम ने कसरत शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश भर में आठ और कार्य डोर विकसित किए जाएंगे. निगम ने अपने ही संसाधनों से इस योजना को अंजाम देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है.

lucknow
तराई सर्किट होंगे विकसित
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:03 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री की वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना को मूर्त रूप देने के लिए वन निगम ने कसरत शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश भर में आठ और डोर विकसित किए जाएंगे. निगम ने अपने ही संसाधनों से इस योजना को अंजाम देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है.

lucknow
ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

37 जिलों को मिलेगा लाभ
प्रदेश में अभी तक कुल 9 ईको सर्किट है. जिनमें सिर्फ तराई सर्किट ही विकसित है. इनमें वेस्टर्न वाइल्ड लाइफ सर्किट में शिवालिक सहारनपुर, आजमगढ़, बिजनौर, हस्तिनापुर को शामिल किया गया है. लायन सफारी सर्किट में ब्लेजर बागरा लॉयन सफारी इटावा, ताज नेचर वॉक आगरा, नेशनल चंबल सेंचुरी को शामिल किया गया है. इसी तरह नेशनल चंबल सेंचुरी, वन लॉयन सफारी सर्किट, बुंदेलखंड एडवेंचर सर्किट, गंगेज बेसिन सर्किट, ईस्टर्न वाइल्डलाइफ सर्किट, तराई टाइगर सर्किट विकसित किए जाने हैं. ये सभी सर्किट प्रदेश के 37 जिलों में फैले हुए हैं.

lucknow
वन निगम ने शुरू की तैयारी

निगम को पौने दो करोड़ की हुई थी आय
एक सर्किट से हीसालाना पौने दो करोड़ की आय प्रदेश में अभी तक सिर्फ तराई सर्किट ही विकसित है. जिनमें कतरनिया घाट, वन जीव प्रभाग, दुधवा नेशनल पार्क किशनपुर टाइगर रिजर्व और पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र शामिल है. इस सर्किट से पिछले वित्तीय वर्ष में निगम को पौने दो करोड़ की आय हुई थी. इस साल ये आय 2 करोड़ से अधिक हो जाने की उम्मीद है.

विभाग के पास है पर्याप्त बजट
वन निगम में इको पर्यटन का कार्य देख रहे डिविजनल मैनेजर देवमणि मिश्रा ने बताया कि वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना के तहत डोर विकसित करने के लिए वन निगम के पास पर्याप्त फंड है. निगम इन्हें अपने संसाधनों से ही विकसित करेगा. जिस पर कार्य प्रारंभ हो गया है. वन मंत्री और सभी अधिकारी इसमें पर्याप्त रुचि ले रहे हैं.

लखनऊः मुख्यमंत्री की वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना को मूर्त रूप देने के लिए वन निगम ने कसरत शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश भर में आठ और डोर विकसित किए जाएंगे. निगम ने अपने ही संसाधनों से इस योजना को अंजाम देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है.

lucknow
ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

37 जिलों को मिलेगा लाभ
प्रदेश में अभी तक कुल 9 ईको सर्किट है. जिनमें सिर्फ तराई सर्किट ही विकसित है. इनमें वेस्टर्न वाइल्ड लाइफ सर्किट में शिवालिक सहारनपुर, आजमगढ़, बिजनौर, हस्तिनापुर को शामिल किया गया है. लायन सफारी सर्किट में ब्लेजर बागरा लॉयन सफारी इटावा, ताज नेचर वॉक आगरा, नेशनल चंबल सेंचुरी को शामिल किया गया है. इसी तरह नेशनल चंबल सेंचुरी, वन लॉयन सफारी सर्किट, बुंदेलखंड एडवेंचर सर्किट, गंगेज बेसिन सर्किट, ईस्टर्न वाइल्डलाइफ सर्किट, तराई टाइगर सर्किट विकसित किए जाने हैं. ये सभी सर्किट प्रदेश के 37 जिलों में फैले हुए हैं.

lucknow
वन निगम ने शुरू की तैयारी

निगम को पौने दो करोड़ की हुई थी आय
एक सर्किट से हीसालाना पौने दो करोड़ की आय प्रदेश में अभी तक सिर्फ तराई सर्किट ही विकसित है. जिनमें कतरनिया घाट, वन जीव प्रभाग, दुधवा नेशनल पार्क किशनपुर टाइगर रिजर्व और पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र शामिल है. इस सर्किट से पिछले वित्तीय वर्ष में निगम को पौने दो करोड़ की आय हुई थी. इस साल ये आय 2 करोड़ से अधिक हो जाने की उम्मीद है.

विभाग के पास है पर्याप्त बजट
वन निगम में इको पर्यटन का कार्य देख रहे डिविजनल मैनेजर देवमणि मिश्रा ने बताया कि वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना के तहत डोर विकसित करने के लिए वन निगम के पास पर्याप्त फंड है. निगम इन्हें अपने संसाधनों से ही विकसित करेगा. जिस पर कार्य प्रारंभ हो गया है. वन मंत्री और सभी अधिकारी इसमें पर्याप्त रुचि ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.