ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश के मंत्री और सांसद समेत 759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - सांसद कौशल किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव

यूपी के लखनऊ में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां रिकार्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद समेत 759 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:02 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को इसकी चपेट में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर समेत 759 लोग आ गए. इसके अलावा 469 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. इसके अलावा मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

    — Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों में भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर के साथ विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों से 10 से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक डॉक्टर समेत नर्स रेडियोलॉजिस्ट और सफाई कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सबके साथ परिवार कल्याण महानिदेशालय के स्टेनो, लोकभवन के ब्लॉक सी के ज्वाइंट सेक्रेटरी, मंडी परिषद के उपनिदेशक और अलीगंज थाना के इंस्पेक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को इसकी चपेट में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर समेत 759 लोग आ गए. इसके अलावा 469 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. इसके अलावा मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

    — Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों में भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर के साथ विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों से 10 से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक डॉक्टर समेत नर्स रेडियोलॉजिस्ट और सफाई कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सबके साथ परिवार कल्याण महानिदेशालय के स्टेनो, लोकभवन के ब्लॉक सी के ज्वाइंट सेक्रेटरी, मंडी परिषद के उपनिदेशक और अलीगंज थाना के इंस्पेक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.