ETV Bharat / state

अब 75 हजार आवेदकों को कनेक्शन मिलना हुआ आसान, चेयरमैन ने हटाई पाबंदी

यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन ने हजारों आवेदकों की समस्या को समाप्त कर दिया है.

a
a
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:56 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने ऐसे हजारों आवेदकों की समस्या को समाप्त कर दिया है जिन्हें किसी न किसी वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने सभी तरह की लगाई गई आपत्तियों को खारिज कर दिया. अब ऐसे 75 हजार आवेदकों को झटपट पोर्टल पर कनेक्शन मिलने की राह साफ हो गई है. अब उनके आवेदन पर बिजली विभाग के अफसर कनेक्शन देने की कार्रवाई करेंगे.




उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने उपभोक्ताओं को शीघ्र कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया है. कहा है कि तकनीकी या अन्य किसी विशेष कारण से जहां कनेक्शन नहीं दिया जा सकता वहां अधिशासी अभियंता के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. इससे कनेक्शन देना विद्युत कार्मिकों के लिये अनिवार्य हो गया है. काॅरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा है कि 'विद्युत कनेक्शन सभी को आसानी से मिले इसलिए जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है. अब सभी आवेदकों को कनेक्शन मिलेगा. मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा करते हुये यूपीपीसीएल चेयरमैन ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याएं पेंडिंग न रहें तत्काल हल होनी चाहिए. यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि विद्युत कार्मिकों का उपभोक्ताओं से व्यवहार अच्छा रखना चाहिए. उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार या भ्रष्टाचार की शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'

चेयरमैन ने हटाई पाबंदी
चेयरमैन ने हटाई पाबंदी

उन्होंने कहा कि 'हम सही और ईमानदार उपभोक्ता के हितों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील रहें. कहा कि गोरखपुर में उपभोक्ता के साथ की गई दुर्व्यवहार की घटना सबके सामने है, जिसमें कनेक्शन जोड़ने के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न किया गया. इस प्रकरण के संज्ञान में आते ही वाहन के अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता निलम्बित कर दिए गए और दो संविदा कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हुई और वह गिरफ्तार भी हुए. कहा कि झटपट पोर्टल पर आवेदित सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन देना सुनिश्चित किया जाए. कहीं कोई विशेष दिक्कत है तो अधिशासी अभियन्ता स्तर से ही आपत्ति लगाई जा सकती है. उपभोक्ता को अवगत भी समय से कराइए.'



यूपीपीसीएल चेयरमैन ने कहा कि 'प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि जितनी की बिजली दें उतना मूल्य वसूलें. सभी को सही रीडिंग का बिल दें. उपभोक्ता से सम्पर्क में रहें और अगर कोई उसकी समस्या हो तो ईमानदारी से उसको सही करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उत्पीड़न की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग में पटियाला मॉडल लागू करने की तैयारी, कम होगा लाइन लाॅस

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग अब इंजीनियरों की जांच शुरू कराने की कर रहा तैयारी, जानिए पूरा मामला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने ऐसे हजारों आवेदकों की समस्या को समाप्त कर दिया है जिन्हें किसी न किसी वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने सभी तरह की लगाई गई आपत्तियों को खारिज कर दिया. अब ऐसे 75 हजार आवेदकों को झटपट पोर्टल पर कनेक्शन मिलने की राह साफ हो गई है. अब उनके आवेदन पर बिजली विभाग के अफसर कनेक्शन देने की कार्रवाई करेंगे.




उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने उपभोक्ताओं को शीघ्र कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया है. कहा है कि तकनीकी या अन्य किसी विशेष कारण से जहां कनेक्शन नहीं दिया जा सकता वहां अधिशासी अभियंता के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. इससे कनेक्शन देना विद्युत कार्मिकों के लिये अनिवार्य हो गया है. काॅरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा है कि 'विद्युत कनेक्शन सभी को आसानी से मिले इसलिए जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है. अब सभी आवेदकों को कनेक्शन मिलेगा. मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा करते हुये यूपीपीसीएल चेयरमैन ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याएं पेंडिंग न रहें तत्काल हल होनी चाहिए. यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि विद्युत कार्मिकों का उपभोक्ताओं से व्यवहार अच्छा रखना चाहिए. उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार या भ्रष्टाचार की शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'

चेयरमैन ने हटाई पाबंदी
चेयरमैन ने हटाई पाबंदी

उन्होंने कहा कि 'हम सही और ईमानदार उपभोक्ता के हितों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील रहें. कहा कि गोरखपुर में उपभोक्ता के साथ की गई दुर्व्यवहार की घटना सबके सामने है, जिसमें कनेक्शन जोड़ने के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न किया गया. इस प्रकरण के संज्ञान में आते ही वाहन के अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता निलम्बित कर दिए गए और दो संविदा कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हुई और वह गिरफ्तार भी हुए. कहा कि झटपट पोर्टल पर आवेदित सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन देना सुनिश्चित किया जाए. कहीं कोई विशेष दिक्कत है तो अधिशासी अभियन्ता स्तर से ही आपत्ति लगाई जा सकती है. उपभोक्ता को अवगत भी समय से कराइए.'



यूपीपीसीएल चेयरमैन ने कहा कि 'प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि जितनी की बिजली दें उतना मूल्य वसूलें. सभी को सही रीडिंग का बिल दें. उपभोक्ता से सम्पर्क में रहें और अगर कोई उसकी समस्या हो तो ईमानदारी से उसको सही करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उत्पीड़न की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग में पटियाला मॉडल लागू करने की तैयारी, कम होगा लाइन लाॅस

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग अब इंजीनियरों की जांच शुरू कराने की कर रहा तैयारी, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.