लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में इस वर्ष UPSEE (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) से अब तक करीब 72 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. काउंसलिंग के माध्यम से 32,026 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया, जबकि सीधे दाखिले की प्रक्रिया से 54 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया. वहीं 45 हजार स्टूडेंट्स ने सीधे दाखिला लिया. यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी.
UPSEE में 1,23,027 अभ्यर्थी हुए थे उत्तीर्ण
यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020 में करीब 1,62,983 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें कुल 1,34,050 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और तकरीबन 1,23,027 उत्तीर्ण हुए थे. कुलपति प्रो. पाठक के अनुसार वर्ष 2021 के प्रवेश समिति के प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया, उप समन्वयक डॉ. अरुण तिवारी, सहायक समन्वयक देवव्रत उपाध्याय होंगे. उन्होंने बताया कि सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया जेईई के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाएगी.
25 दिसंबर तक स्टूडेंट्स भर सकते परीक्षा फॉर्म
एकेटीयू के सत्र 2020-21 के विषम सेमेस्टर स्नातक व परास्नातक के स्टूडेंट्स अब 25 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. यह फॉर्म रेगुलर व कैरीओवर परीक्षा के लिए हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजीव कुमार ने बताया कि बहुत से स्टूडेंट्स फॉर्म भरने से वंचित रहे गए थे. इस कारण 18 से 25 दिसंबर तक ईआरपी पोर्टल खोला गया है. उन्होंने बताया कि निर्धारित तारीख के भीतर अगर अब कोई स्टूडेंट फॉर्म भरने से वंचित रह जाता है तो वह विलंब शुल्क के साथ ही परीक्षा फॉर्म भर सकेगा.