ETV Bharat / state

कोरोना घातक है! यूपी में 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत - कोरोना से 72 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जहां मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं एक दिन में रिकॉर्ड मौतों का भी आंकड़ा दर्ज किया है. पूरे यूपी में सोमवार को 72 लोगों की कोरोना से जान गई है.

यूपी में 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौतयूपी में 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत
यूपी में 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है. अभी तक जहां हर रोज नये मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा था, वहीं अब वायरस से मौत के मामले भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं. यूपी में सोमवार को 24 घंटे के भीतकर सर्वाधिक 72 लोगों की मौत हुई है.

पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर

सूबे के 75 जनपदों में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. इनमें कुल मरीजों के 50 फीसद से अधिक चार जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस साल रविवार को 15,353 मरीज पाए गए. साथ ही मौंते भी इस साल की 67 सर्वाधिक मरीजों की मौत हुई थी. लेकिन सोमवार को इस साल की मौतों का फिर रिकार्ड टूट गया. ऐसे में दूसरी लहर की सर्वाधिक 72 मौतें हुई हैं. साथ ही 13,685 नए मरीज मिले. उधर राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. कई गंभीर मरीजों की चार-पांच दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च को राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं 12 अप्रैल में बढ़कर 81,576 हो गई है.

ऐसे बढ़ा कोरोना का प्रकोप

दिन मरीज मौत
4 अप्रैल4164 31
5 अप्रैल 3,99913
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,023 40
8 अप्रैल8,490 3
9 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल 13,68572

लखनऊ में 21 मौतें, 3,892 मरीज

राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं. वहीं मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक हैं. इसमे टॉप पर लखनऊ है. यहां सोमवर को 3,892 मरीज मिले. वहीं 21 मौतें एक दिन में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 716, प्रयागराज में 1295, वाराणसी में 1417, गौतमबुद्ध नगर में 239 मरीज पाए गए.

मरीजों की रिकवरी रेट घटी

कोरोना हर दिन तमाम की जिंदगियां लील रहा है. वहीं कई मरीजों की जान सांसत में हैं. गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट घट गया है. ऐसे में प्रदेश भर में 3197 लोगों ने वायरस को मात दी है. पॉजीटिविटी रेट घटकर 90.8 रह गया है.

सहकारिता मंत्री ने आशाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया

बहराइच: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर उत्सव का आरंभ किया. उन्होंने लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए आगे आना चाहिए. 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है

उन्होंने बेहतर कार्य करने वाली आशा जाकिया बेगम, शशि सिंह, सुधा मौर्या, मानो बेगम, आलिया बेगम, यासमीन बानो, आरती देवी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. अधीक्षक डाॅ.एनके सिंह, डाॅ. बीके सिंह, डाॅ. अशोक कुमार सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, जुगुल किशोर चौबे, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सत्येंद्र मिश्र, बीपीएम आदित्य गुप्त, बीसीपीएम राम प्रताप, बुद्धिसागर गुप्त, शिवसहाय सिंह, विनोद गुप्त मौजूद रहे

लखनऊ एसजीपीजीआई की ओपीडी बंद

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ओपीडी 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. लेकिन ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा बरकरार रहेगी. सोमवार से शनिवार तक इसका समय तय कर दिया गया है. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नया ओपीडी ब्लॉक, पीएम एस एसवाई ब्लॉक और जनरल हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है.

जारी रहेंगी यह सुविधाएं

एसजीपीजीआई में सामान्य प्रसव, एंटीनेटल डायनोसिस, कैंसर, नियोनाटोलॉजी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, थैलेसीमिया, डायलिसिस आदि सेवाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत जारी रहेंगी. इसके अलावा ई ओपीडी सेवा सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9:30 बजे से 2:30 बजे तक व शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जारी रहेगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है. अभी तक जहां हर रोज नये मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा था, वहीं अब वायरस से मौत के मामले भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं. यूपी में सोमवार को 24 घंटे के भीतकर सर्वाधिक 72 लोगों की मौत हुई है.

पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर

सूबे के 75 जनपदों में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. इनमें कुल मरीजों के 50 फीसद से अधिक चार जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस साल रविवार को 15,353 मरीज पाए गए. साथ ही मौंते भी इस साल की 67 सर्वाधिक मरीजों की मौत हुई थी. लेकिन सोमवार को इस साल की मौतों का फिर रिकार्ड टूट गया. ऐसे में दूसरी लहर की सर्वाधिक 72 मौतें हुई हैं. साथ ही 13,685 नए मरीज मिले. उधर राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. कई गंभीर मरीजों की चार-पांच दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च को राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं 12 अप्रैल में बढ़कर 81,576 हो गई है.

ऐसे बढ़ा कोरोना का प्रकोप

दिन मरीज मौत
4 अप्रैल4164 31
5 अप्रैल 3,99913
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,023 40
8 अप्रैल8,490 3
9 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल 13,68572

लखनऊ में 21 मौतें, 3,892 मरीज

राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं. वहीं मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक हैं. इसमे टॉप पर लखनऊ है. यहां सोमवर को 3,892 मरीज मिले. वहीं 21 मौतें एक दिन में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 716, प्रयागराज में 1295, वाराणसी में 1417, गौतमबुद्ध नगर में 239 मरीज पाए गए.

मरीजों की रिकवरी रेट घटी

कोरोना हर दिन तमाम की जिंदगियां लील रहा है. वहीं कई मरीजों की जान सांसत में हैं. गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट घट गया है. ऐसे में प्रदेश भर में 3197 लोगों ने वायरस को मात दी है. पॉजीटिविटी रेट घटकर 90.8 रह गया है.

सहकारिता मंत्री ने आशाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया

बहराइच: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर उत्सव का आरंभ किया. उन्होंने लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए आगे आना चाहिए. 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है

उन्होंने बेहतर कार्य करने वाली आशा जाकिया बेगम, शशि सिंह, सुधा मौर्या, मानो बेगम, आलिया बेगम, यासमीन बानो, आरती देवी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. अधीक्षक डाॅ.एनके सिंह, डाॅ. बीके सिंह, डाॅ. अशोक कुमार सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, जुगुल किशोर चौबे, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सत्येंद्र मिश्र, बीपीएम आदित्य गुप्त, बीसीपीएम राम प्रताप, बुद्धिसागर गुप्त, शिवसहाय सिंह, विनोद गुप्त मौजूद रहे

लखनऊ एसजीपीजीआई की ओपीडी बंद

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ओपीडी 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. लेकिन ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा बरकरार रहेगी. सोमवार से शनिवार तक इसका समय तय कर दिया गया है. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नया ओपीडी ब्लॉक, पीएम एस एसवाई ब्लॉक और जनरल हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है.

जारी रहेंगी यह सुविधाएं

एसजीपीजीआई में सामान्य प्रसव, एंटीनेटल डायनोसिस, कैंसर, नियोनाटोलॉजी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, थैलेसीमिया, डायलिसिस आदि सेवाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत जारी रहेंगी. इसके अलावा ई ओपीडी सेवा सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9:30 बजे से 2:30 बजे तक व शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.