लखनऊ : पुलिस ने मेल स्पूफिंग करने वाले नाइजीरियन जालसाज गैंग को दबोचा है. साइबर सेल ने विभूति खंड इलाके में इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. स्टूडेंट वीजा पर नाइजीरिया से भारत आए इन जालसाजों ने मेल स्पूफिंग का यह धंधा देश के तमाम राज्यों में चला रखा है.
ये जालसाज सरकारी विभागों के बड़े अफसरों की मेल आईडी से मिलती-जुलती ईमेल बनाकर विभाग को भेज रकम जमा करने को कहते थे. यह रकम गैंग के दूसरे लोगों द्वारा खुलवाए गए फर्जी बैंक खातों में जमा करवा लेते थे. फर्जी ईमेल से भेजी गई मेल ऐसी होती कि विभाग के लोगों को पता ही नहीं चलता था कि मेल किसी जालसाज ने भेजी या उनके बड़े अफसर ने.
बीते सप्ताह लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक ऐसा ही मामला राजकीय निर्माण निगम के एमडी ने दर्ज कराया था जिनकी ईमेल आईडी से विभाग के दूसरे अफसरों से एक बैंक खाते में 9.5 लाख जमा करा लिए गए थे. लखनऊ साइबर सेल ने मामले की विवेचना करते हुए मास्टरमाइंड के साथ-साथ 10 परसेंट कमीशन पर फर्जी नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें गैंग के कुछ और लोग भी पुलिस के रडार पर है जिनकी गिरफ्तारी होगी.
पकड़े गए इस गैंग ने जालसाजी के लिए 37 बैंक खाते खोल रखे थे. गोरखपुर के बैंक ऑफ कॉमर्स में खोले ऐसे ही खाते में एक करोड़ 31 लाख 464 रुपये जमा हुए हैं. इस खाते को सीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं गैंग ने महिला उद्योगों के नाम पर खुलवाए गए तमाम खातों में जालसाजी की है.