ETV Bharat / state

मेल स्पूफिंग वाले 7 नाइजीरियन नागरिकों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने मेल स्पूफिंग करने वाले सात नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी ईमेल बनाकर सरकारी विभागों की रकम में हेरफेर करते थे.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:49 PM IST

lucknow

लखनऊ : पुलिस ने मेल स्पूफिंग करने वाले नाइजीरियन जालसाज गैंग को दबोचा है. साइबर सेल ने विभूति खंड इलाके में इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. स्टूडेंट वीजा पर नाइजीरिया से भारत आए इन जालसाजों ने मेल स्पूफिंग का यह धंधा देश के तमाम राज्यों में चला रखा है.

लखनऊ पुलिस ने दबोचा मेल स्पूफिंग करने वाला नाइजीरियन गैंग.


ये जालसाज सरकारी विभागों के बड़े अफसरों की मेल आईडी से मिलती-जुलती ईमेल बनाकर विभाग को भेज रकम जमा करने को कहते थे. यह रकम गैंग के दूसरे लोगों द्वारा खुलवाए गए फर्जी बैंक खातों में जमा करवा लेते थे. फर्जी ईमेल से भेजी गई मेल ऐसी होती कि विभाग के लोगों को पता ही नहीं चलता था कि मेल किसी जालसाज ने भेजी या उनके बड़े अफसर ने.

undefined

बीते सप्ताह लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक ऐसा ही मामला राजकीय निर्माण निगम के एमडी ने दर्ज कराया था जिनकी ईमेल आईडी से विभाग के दूसरे अफसरों से एक बैंक खाते में 9.5 लाख जमा करा लिए गए थे. लखनऊ साइबर सेल ने मामले की विवेचना करते हुए मास्टरमाइंड के साथ-साथ 10 परसेंट कमीशन पर फर्जी नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें गैंग के कुछ और लोग भी पुलिस के रडार पर है जिनकी गिरफ्तारी होगी.


पकड़े गए इस गैंग ने जालसाजी के लिए 37 बैंक खाते खोल रखे थे. गोरखपुर के बैंक ऑफ कॉमर्स में खोले ऐसे ही खाते में एक करोड़ 31 लाख 464 रुपये जमा हुए हैं. इस खाते को सीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं गैंग ने महिला उद्योगों के नाम पर खुलवाए गए तमाम खातों में जालसाजी की है.

लखनऊ : पुलिस ने मेल स्पूफिंग करने वाले नाइजीरियन जालसाज गैंग को दबोचा है. साइबर सेल ने विभूति खंड इलाके में इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. स्टूडेंट वीजा पर नाइजीरिया से भारत आए इन जालसाजों ने मेल स्पूफिंग का यह धंधा देश के तमाम राज्यों में चला रखा है.

लखनऊ पुलिस ने दबोचा मेल स्पूफिंग करने वाला नाइजीरियन गैंग.


ये जालसाज सरकारी विभागों के बड़े अफसरों की मेल आईडी से मिलती-जुलती ईमेल बनाकर विभाग को भेज रकम जमा करने को कहते थे. यह रकम गैंग के दूसरे लोगों द्वारा खुलवाए गए फर्जी बैंक खातों में जमा करवा लेते थे. फर्जी ईमेल से भेजी गई मेल ऐसी होती कि विभाग के लोगों को पता ही नहीं चलता था कि मेल किसी जालसाज ने भेजी या उनके बड़े अफसर ने.

undefined

बीते सप्ताह लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक ऐसा ही मामला राजकीय निर्माण निगम के एमडी ने दर्ज कराया था जिनकी ईमेल आईडी से विभाग के दूसरे अफसरों से एक बैंक खाते में 9.5 लाख जमा करा लिए गए थे. लखनऊ साइबर सेल ने मामले की विवेचना करते हुए मास्टरमाइंड के साथ-साथ 10 परसेंट कमीशन पर फर्जी नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें गैंग के कुछ और लोग भी पुलिस के रडार पर है जिनकी गिरफ्तारी होगी.


पकड़े गए इस गैंग ने जालसाजी के लिए 37 बैंक खाते खोल रखे थे. गोरखपुर के बैंक ऑफ कॉमर्स में खोले ऐसे ही खाते में एक करोड़ 31 लाख 464 रुपये जमा हुए हैं. इस खाते को सीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं गैंग ने महिला उद्योगों के नाम पर खुलवाए गए तमाम खातों में जालसाजी की है.

Intro:लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गेम को दबोचा है जो बड़े अफसरों और बिजनेसमैन ईमेल आईडी मिल स्पूफिंग जाने वाले गेम को दबोचा है नाइजीरियन 47 के सरपरस्ती में चल रहे इस गैंग के कुल 7 लोगों को लखनऊ साइबर सेल में गिरफ्तार किया है यही वह गैंग है जिसने बीते सप्ताह राजकीय निर्माण निगम के एमडी ईमेल आईडी हैकर विभाग से अपने खाते में साडे ₹900000 जमा कराए थे


Body:v/o.....लखनऊ पुलिस ने नाइजीरियन जालसाज के खुराफाती दिमाग से मेल स्पूफिंग करने वाले गैंग को दबोचा है। लखनऊ साइबर सेल ने विभूति खंड इलाके में इस गैंग 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा स्टूडेंट वीजा पर नाइजीरिया से भारत आए नाइजीरियन नागरिक ऑस्कर ने मेल स्पूफिंग का यह धंधा ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के तमाम राज्यों में चला रखा है। यह सरकारी विभागों के बड़े अफसरों की मेल आईडी से मिलती-जुलती ई-मेल बनाकर विभाग को भेज रकम जमा करने को कहता। यह रकम गैंग के दूसरे लोगों के द्वारा खुलवाए गए फर्जी बैंक खातों में जमा करवा लेता था। फर्जी ईमेल से भेजी गई मेल ऐसी होती कि विभाग के लोगों को भरोसा ही नहीं होता की मेल किसी जालसाज ने भेजी या उनके बड़े अफसर ने। बीते सप्ताह लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक ऐसा ही मामला राजकीय निर्माण निगम के एमडी ने दर्ज कराया था जिनकी ईमेल आईडी से विभाग के दूसरे अफसरों से एक बैंक खाते में 9.5लाख जमा करा लिए गए थे।
लखनऊ साइबर सेल ने मामले की विवेचना करते हुए मास्टरमाइंड के साथ साथ 10 परसेंट कमीशन पर फर्जी नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें गैंग के कुछ और लोग भी पुलिस के रडार पर है जिनकी गिरफ्तारी होगी।

बाईट.... सुरेश चंद रावत.... एसपी पूर्वी लखनऊ


Conclusion:f v/o....पकड़े गए इस गैंग ने जालसाजी के लिए 37 बैंक खाते खोल रखे थे। गोरखपुर के बैंक ऑफ कॉमर्स में खोलें ऐसे ही खाते में एक करोड़ 31 लाख ₹464 जमा हुए हैं जिसके खाते को सीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं गैंग महिला उद्योगों के नाम पर खुलवाए गए तमाम खातों में जालसाजी की है रकम जमा कराई जाती थी और जिसमें सरकार के द्वारा ज्यादा ब्याज दिया जाता था। यानी जालसाजी से हासिल की गई रकम पर ब्याज भी जालसाजी से लिया जा रहा था।

संतोष कुमार 9305275733
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.