लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लखनऊ से एक बार फिर बुधवार सुबह छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सांसें लेने झारखंड के बोकारो के लिए भेजी गई. गुरुवार सुबह यह ट्रेन दो टैंकर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: जालसाजों ने ADG साइबर क्राइम को बनाया निशाना
कल सुबह पहुंचेगी ऑक्सीजन की छठी खेप
कोरोना के संक्रमण से मरीजों के सांसों की डोर टूटने न पाए, इस उद्देश्य के साथ लगातार बोकारो से ऑक्सीजन की खेप यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच रही है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए अब तक कई हजार लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो चुकी है. बुधवार सुबह एक बार फिर दो टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए रवाना की गई. बोकारो में इन ऑक्सीजन टैंकरों को रिफिल किया जाएगा.
इसके बाद तत्काल ही लखनऊ के लिए ट्रेन इन्हें लेकर रवाना हो जाएगी. गुरूवार सुबह यह ट्रेन वापस लखनऊ आ जाएगी. अपने साथ 40,000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन लाएगी. इससे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे कोरोना पीड़ितों की जान बचाई जा सकेगी.
एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर
बता दें कि ऑक्सीजन की कमी से पूरा उत्तर प्रदेश जूझ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत समूचे प्रदेश में कोरोना का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. इससे समस्याएं और भी ज्यादा गंभीर हो रहीं हैं. ऑक्सीजन की भरपाई करने के लिए लगातार ट्रेनों के जरिए और एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन टैंकर जरूरत वाले जिलों में भेजा जा रहा है.
बावजूद इसके अभी भी ऑक्सीजन की कमी दूर नहीं हो पा रही है. रांची से आगरा के लिए सुबह दो टैंकर एयरलिफ्ट कर भेजे गए हैं. जिससे आगरा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा.