लखनऊ: कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि संभवत: कोरोना के संदिग्ध 68 संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. छह अस्पतालों में परीक्षण हो रहा है. गोरखपुर और सैफई को जल्द ही परिक्षण सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने कहा कि कोरोना वायरस के 35 मामले राज्य में हैं, जिनमें 11 को सफलतापूर्वक रिकवर किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.