लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को लखनऊ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मृतक लखनऊ का निवासी है. साथ ही 664 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 664 नए मामले मिले. केजीएमयू की तरफ से मरीज की मौत की पुष्टि की गई है. शख्स ने बुखार, सर्दी-जुकाम के बाद कोरोना जांच कराई थी. जांच में संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद उसको जीएमयू में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 125 हो चुका है. इस प्रकार मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शव को सौंपा जा रहा है. मृतक के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की तैयारी स्वास्थ विभाग कर रहा है.
लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4806 हो गई है. वहीं लखनऊ में कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10805 पहुंच गया है. इनमें से अब तक 5874 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.