ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना से 18 मरीजों की मौत, संक्रमण दर और घटी - यूपी कोरोना अपडेट

यूपी में कोरोना के प्रसार में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 24 घंटे में 18 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गयी. इस काल में 6 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 6626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके अलावा 6946 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 94 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.

उत्तर प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा प्लस के सिर्फ दो केस रहे, वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. कोरोना की तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को 7.78 फीसद थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसद थी, जो अब घटकर 3.86 फीसद पर आ गई.


अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह लोग महाराष्ट्र से आये थे. 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को यूपी में ओमीक्रोन के 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच की जा रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट होगा. निगरानी समितियों को बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किया गया है. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

86 हजार से घटकर 55 हजार हुए एक्टिव केस
राज्य में जनवरी की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी, इस दौरान एक लाख 16 हजार 616 एक्टिव केस थे. सोमवार को एक्टिव मामलों की संख्या 54 हजार रह गई है. सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की व्यवस्था कर ली है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

0.01 फीसद से हुई 3.86 पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 3.86 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसद थी.

95 पर आई रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 54 हजार हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 95.6 फीसद रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: रविवार को मिले 8,100 पॉजिटिव मरीज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 6626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके अलावा 6946 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 94 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.

उत्तर प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा प्लस के सिर्फ दो केस रहे, वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. कोरोना की तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को 7.78 फीसद थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसद थी, जो अब घटकर 3.86 फीसद पर आ गई.


अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह लोग महाराष्ट्र से आये थे. 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को यूपी में ओमीक्रोन के 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच की जा रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट होगा. निगरानी समितियों को बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किया गया है. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

86 हजार से घटकर 55 हजार हुए एक्टिव केस
राज्य में जनवरी की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी, इस दौरान एक लाख 16 हजार 616 एक्टिव केस थे. सोमवार को एक्टिव मामलों की संख्या 54 हजार रह गई है. सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की व्यवस्था कर ली है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

0.01 फीसद से हुई 3.86 पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 3.86 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसद थी.

95 पर आई रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 54 हजार हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 95.6 फीसद रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: रविवार को मिले 8,100 पॉजिटिव मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.