लखनऊ: विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सातवें चरण के चुनावी रणभूमि में 613 उम्मीदवार बचे हैं. नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 10 फरवरी से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हुआ था. 17 फरवरी तक चली नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया में 868 उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र भरे थे. इसमें नामांकन पत्रों की जांच में 227 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे.
नामांकन पत्र खारिज होने के पीछे दस्तावेजों में कमी और त्रुटि थी. इसके बाद आज 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में 613 उम्मीदवार ही बचे हैं. प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों की जनता इन 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 7 मार्च को मतदान के माध्यम से करेगी.
सातवें चरण में इन 9 जिलों में होगा चुनाव
सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान होना है. इनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं. सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
7 मार्च को इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ.जा.), 352-मेहनगर (अ.जा.), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (अ.जा.), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद शामिल हैं। इसी तरह 372-केराकत (अ.जा.), 373-जखनियां (अ.जा.), 374-सैदपुर (अ.जा.), शामिल हैं.
इसी तरह 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (अ.जा.), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अ.जा.), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ.जा.), 395-छानबे (अ.जा.), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्सगंज, 402-ओबरा (अ.ज.जा.) एवं 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) विधानसभा सीट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी
आज चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर शाम 6 बजे थम गया. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर होगा. इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज आखरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप