लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छह जेलरों को प्रमोशन देते हुए जेल अधीक्षक बनाया है. इन प्रमोशन के बाद राज्य में जेल अधीक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी, वहीं लोक सेवा से नवचयनित 13 डिप्टी जेलरों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद तैनाती दे दी गई है.
जिन छह जेलरों को प्रोन्नति मिली है उनमें गोविंद राम वर्मा, बृजेंद्र सिंह, बालकृष्ण मिश्रा , विवेकशील त्रिपाठी, प्रेम सागर शुक्ला और प्रमोद कुमार सिंह शामिल हैं, वहीं लोक सेवा से नवचयनित 13 डिप्टी जेलरों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद तैनाती दे दी गई है. इनमें रवि आनंद को जिला कारागार मिर्जापुर, गुलशन शर्मा को जिला कारागार कन्नौज, सौरभ सिंह को जिला कारागार बदायूं, मोहित कुमार को जिला कारागार मैनपुरी, अली अदनान को जिला कारागार सीतापुर, अजीत कुमार चंद्र को केंद्रीय कारागार बरेली, शिवम सिसोदिया को केंद्रीय कारागार आगरा, गीतका भारद्वाज को जिला कारागार मुरादाबाद, रितु मित्तल को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, रिचा ओझा को जिला कारागार उरई, निधि यादव को जिला कारागार लखनऊ, क्षमा शर्मा को जिला कारागार फिरोजाबाद और अलका सिंह को जिला कारागार मेरठ में तैनाती दी गई है.
बता दें बीते दिनों माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साम्राज्य को नेस्तानबूत करने वाले आईपीएस ब्रजभूषण और बाइक बोट स्कैम व शाइन सिटी स्कैम की जांच करने वाले आईपीएस आरपी सिंह समेत 3 आईपीएस व एक डिप्टी एसपी अधिकारी मंगलवार को रिटायर हो गए. पुलिस सेवा के आखिरी दिन डीजीपी ने सभी चारों पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी थी, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद 1988 बैच के IPS अफसर अनिल कुमार अग्रवाल को तैनाती मिली है. अनिल अग्रवाल को DG ट्रेनिंग के साथ DG टेलीकॉम का भी अतिरिक्त कार्यभार मिला है.
यह भी पढ़ें : Balrampur Hospital : आंख में दवा डालकर बैठे रहे मरीज, ओपीडी से चले गये डाॅक्टर, हंगामा