ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 2.65 करोड़ के ड्रग्स के साथ 6 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 2.651 किलोग्राम मेथाडोन ड्रग्स के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 65 लाख बताई जा रही है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पिकनिक स्पॉट तिराहा खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से हुई है.

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई.
यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई.
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 3:38 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पास से 2.651 किलोग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 65 लाख बताई जा रही है. मेथाडोन को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सप्लाई किया जाता था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ इंदिरानगर थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन, नफीस अहमद, गुलाब खान, शहंशाह नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन, 12 मोबाइल, 6500 रुपये, 3 पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, 1 कार, 3 डीएल, 6 निर्वाचन कार्ड, एक स्कार्पियो और बुलेट बरामद किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पिकनिक स्पॉट तिराहा खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से हुई है.

यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ समय से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के रास्ते नेपाल राष्ट्र और भारत के कई राज्यों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी. इस सूचना पर एसटीएफ टीमों को अनेक जनपदों में इस गिरोह के खिलाफ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए थे. जिसमें शनिवार को एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 6 लोग पिकनिक स्पॉट रोड की ओर से मेथाडोन ड्रग्स ले जा रहे हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने पिकनिक स्पॉट रोड पर घेराबंदी की. इसी बीच 6 लोग आते हुए दिखाई दिए, जिनके पास से 2.651 किलोग्राम बरामद हुई है.

एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए कयूम ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग लगभग 15-16 साल से बहराइच और उसके आस-पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. जब बहराइच में उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होने लगी तब वो भाग कर अपने मूल पता थाना रौनाही आकर रहने लगा. यहां रहकर भी वह अवैध मादक पदार्थों की पूर्वांचल सहित नेपाल राष्ट्र तक तस्करी कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात रियाज अली से हुई, जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. इसके बाद कयूम और रियाज को यह जानकारी हुई कि मुंबई गुजरात और अन्य राज्यों में मेथाडोन की काफी मांग है. इस पर कयूम अपने एक साथी गुलाब खान से संपर्क किया और उसको मेथाडोन ड्रग्स के बारे में बताया. गुलाब पिछले कई सालों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है. इसका संपर्क दिल्ली में अन्य मादक पदार्थ तस्करी करने वाले कई लोग से है. जिनसे यह स्काई ऐप के माध्यम से जुड़ा रहता है.

एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुलाब खान ने दिल्ली के एक व्यक्ति से स्काई ऐप के माध्यम से बात करके यह माल मंगाया था. कई बार यह लोग मिलकर मुंबई और गुजरात आदि राज्यों में यह माल सप्लाई करते थे. इस काम में अच्छी आमदनी होती है. जिससे इन लोगों ने दो मकान भी खरीद रखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2 गाड़ियां भी खरीद रखी हैं.


इसे भी पढें- ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पास से 2.651 किलोग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 65 लाख बताई जा रही है. मेथाडोन को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सप्लाई किया जाता था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ इंदिरानगर थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन, नफीस अहमद, गुलाब खान, शहंशाह नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन, 12 मोबाइल, 6500 रुपये, 3 पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, 1 कार, 3 डीएल, 6 निर्वाचन कार्ड, एक स्कार्पियो और बुलेट बरामद किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पिकनिक स्पॉट तिराहा खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से हुई है.

यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ समय से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के रास्ते नेपाल राष्ट्र और भारत के कई राज्यों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी. इस सूचना पर एसटीएफ टीमों को अनेक जनपदों में इस गिरोह के खिलाफ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए थे. जिसमें शनिवार को एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 6 लोग पिकनिक स्पॉट रोड की ओर से मेथाडोन ड्रग्स ले जा रहे हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने पिकनिक स्पॉट रोड पर घेराबंदी की. इसी बीच 6 लोग आते हुए दिखाई दिए, जिनके पास से 2.651 किलोग्राम बरामद हुई है.

एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए कयूम ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग लगभग 15-16 साल से बहराइच और उसके आस-पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. जब बहराइच में उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होने लगी तब वो भाग कर अपने मूल पता थाना रौनाही आकर रहने लगा. यहां रहकर भी वह अवैध मादक पदार्थों की पूर्वांचल सहित नेपाल राष्ट्र तक तस्करी कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात रियाज अली से हुई, जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. इसके बाद कयूम और रियाज को यह जानकारी हुई कि मुंबई गुजरात और अन्य राज्यों में मेथाडोन की काफी मांग है. इस पर कयूम अपने एक साथी गुलाब खान से संपर्क किया और उसको मेथाडोन ड्रग्स के बारे में बताया. गुलाब पिछले कई सालों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है. इसका संपर्क दिल्ली में अन्य मादक पदार्थ तस्करी करने वाले कई लोग से है. जिनसे यह स्काई ऐप के माध्यम से जुड़ा रहता है.

एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुलाब खान ने दिल्ली के एक व्यक्ति से स्काई ऐप के माध्यम से बात करके यह माल मंगाया था. कई बार यह लोग मिलकर मुंबई और गुजरात आदि राज्यों में यह माल सप्लाई करते थे. इस काम में अच्छी आमदनी होती है. जिससे इन लोगों ने दो मकान भी खरीद रखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2 गाड़ियां भी खरीद रखी हैं.


इसे भी पढें- ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 17, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.