लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के छह डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र के तहत 6 डिप्टी एसपी के कार्यस्थल में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रांसफर वर्ष 2020 की शुरुआत के ठीक दो दिन पहले किए गए हैं.
वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस के तहत कई ट्रांसफर किए गए. सोमवार को डिप्टी एसपी रैंक के छह तबादले किए गए. इससे पहले एक दर्जन आईपीएस और एक दर्जन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पिछले दिनों किए गए थे. उससे पहले भी कई आईएएस व पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हुआ था, जो कि वर्ष के अंत तक जारी रहा. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: जामिया उर्दू संस्थान में धर्म परिवर्तन न करने पर नौकरी से निकाला
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
- पंचम लाल सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर को पुलिस उपाधीक्षक देवरिया के पद पर तैनाती दी गई है.
- संदीप कुमार वर्मा पुलिस उपाधीक्षक संत कबीर नगर को पुलिस उपाधीक्षक कुशीनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- राधा रमण सिंह पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस उन्नाव को पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- कर्मवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- शकील अहमद पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद को पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- रोहित यादव को पुलिस उपाधीक्षक बांदा के पद पर तैनाती दी गई है.