लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को 59वें नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ. चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक, स्वाति सिंह, चेतन चौहान की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा किया गया.
- चार दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर एक बजे प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया.
- इस आयोजन में करीब 701 एथलिट अपना जलवा दिखाएंगे.
- आयोजन में श्रीलंका के 12 और मालदीव के 12 सदस्य आए हुए हैं.
- उद्घाटन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और बृजेश पाठक के साथ राज्य मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं.
- समारोह की अध्यक्षता भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष एडिलेड सुमारिवाला ने किया.
- खिलाड़ियों ने परेड निकालकर मंत्री गढ़वा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सलामी दी और सभी अतिथि गणों ने खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया.
- प्रदेश की कप्तान सुधा सिंह ने खिलाड़ियों के साथ एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सभी खिलाड़ियों चैंपियनशिप के प्रति ईमानदारी हेतु शपथ दिलाई.
- राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 30 अगस्त तक जारी रहेगा.
- पीएसी महानगर के सिंथेटिक ट्रैक्टर 59वें राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के साथ-साथ देश-विदेश के खिलाड़ी भी मौजूद रहे.