लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,827 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की खबर यह है कि आज नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. शनिवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि शनिवार को 6,596 पूर्व संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 66 हजार 874 है. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 4,953 लोगों की मौत हो चुकी है.
79.39 फीसदी है रिकवरी रेट
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,827 नए कोरोना मामलों के साथ ही यूपी में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 48 हजार 517 हो गई है. इनमें 2 लाख 76 हजार 690 पूर्व संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 79.39 फीसदी है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 66 हजार 874 सक्रिय केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
होम आइसोलेशन में हैं 34 हजार से ज्यादा मरीज
कुल एक्टिव मामले में आधे से अधिक लोग 34 हजार 687 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसी प्रकार अब तक कुल 1 लाख 78 हजार 123 लोगों ने होम आइसोलेशन के विकल्प को चुना है. वहीं एक लाख 43 हजार 436 लोगों के आइसोलेशन का पीरियड समाप्त हो गया है और वह लोग ठीक भी जो गए हैं.
घर बैठे रिपोर्ट देख सकेंगे लोग
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में हम लगातार ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1 लाख 54 हजार 244 लोगों की जांच की गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 83 लाख 99 हजार 785 लोगों के सैम्पल्स की जांच हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस की टेस्टिंग से संबंधित एक सुविधा की शुरुआत रविवार को करने वाले हैं. इससे जांच कराने वाले लोग अपनी रिपोर्ट घर बैठे देख सकेंगे.