लखनऊ: राजधानी की मलिहाबाद सीएचसी में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया. डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की उपस्थिति में 57 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.
सावधानी के बारे में बताया गया
वैक्सीनेशन करवाने से पहले और वैक्सीनेशन के बाद में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया गया. इस दौरान एक कमरे में आईडी की जांच की गई. दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन किया गया.
दो साइट बनाई गईं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाल महिला चिकित्सालय पर 2 वैक्सीनेशन साइट बनाई गई हैं. दोनों जगहों पर 125 टीके लगने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके अनुरूप 57 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.
सख्त थी सुरक्षा व्यवस्था
टीकाकरण के दौरान शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी. वैक्सीन अस्पताल पहुंचने के बाद उचित तापमान के साथ सुरक्षित स्थान पर रखी गई. इस दौरान एसडीएम अजय कुमार राय, इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन उपस्थित रहे. सीएचसी कर्मचारी आशा और एएनएम को कोरोना टीका लगाया गया और वह पूरी तरह से अपने आप में स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण के लिए 2 साइट बनाई गई हैं. इन पर सुव्यवस्थित टीकाकरण किया गया. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह को लेकर लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण नहीं हो पा रहा है.