लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटा ली गई. इसके बाद सोमवार को 54,120 शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया. अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने तबादलों को लेकर कार्यक्रम जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में 54,120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया अब सीएम योगी के निर्देश के बाद शुरू होगी. शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ट्रांसफर के लिए जिला स्तरीय समिति आपत्तियों का निस्तारण 24 से 28 सितंबर तक करेगी. इसके बाद जिला स्तर पर ही बेसिक शिक्षा अधिकारी समिति के निस्तारण के बाद शिक्षकों का डाटा 29 और 30 सितंबर को रिसेट करेंगे और शिक्षक इसमें 1 से 3 अक्टूबर तक अपना संशोधन दर्ज कर सकेंगे.
समिति के निर्णय के बाद 4 और 5 अक्टूबर को सभी शिक्षकों का डाटा लॉक कर दिया जाएगा. इसके बाद शिक्षकों के तबादला लिस्ट का प्रकाशन विभाग की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर को होगा और शिक्षकों को 24 अक्टूबर तक ट्रांसफर किए गए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना होगा. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ऑनलाइन तरीके से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा. तबादले के बाद स्कूलों में 26 अक्टूबर तक शिक्षकों को काम संभालना होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी को 'औद्योगिक प्रदेश' बनाने का महाभियान जारी, 20 हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार: सीएम योगी
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर विद्वत कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब इसी के अनुसार ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 54120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.