ETV Bharat / state

यूपी में सोमवार सुबह कोरोना के 5400 नए मरीज मिले, 6 की मौत - आरटीपीसीआर टेस्ट

यूपी में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 5400 नए मरीज सामने आये हैं. वहीं इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है.

यूपी में सोमवार सुबह कोरोना के 5400 नए मरीज मिले
यूपी में सोमवार सुबह कोरोना के 5400 नए मरीज मिले
author img

By

Published : May 17, 2021, 12:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में 14 मई से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन घट रही है. सोमवार सुबह प्रदेश भर में 5400 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 6 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. राजधानी लखनऊ में 90 नए मरीज मिले हैं. साथ ही संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. हालांकि विशेषज्ञों ने पहले ही बताया था कि 15 मई के बाद से आंकड़ों में गिरावट आएगी. स्थिति सामान्य होनी शुरू होगी. वहीं रिकवरी दर अब तक 88.92 फीसदी रही.

1,63,003 एक्टिव केस

प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना से संक्रमित 10,682 नये मामले आये हैं. वहीं 24,837 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 311 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 14,39,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामले है.

रिकवरी दर 88.92 फीसदी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. बीते 24 घंंटे में कुल 2,67,420 सैम्पल की जांच की गयी है. जिले में 1,11,208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है. प्रदेश में अब तक कुल 4,46,95,189 सैम्पल की जांच की गयी है.

लखनऊ: प्रदेश भर में 14 मई से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन घट रही है. सोमवार सुबह प्रदेश भर में 5400 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 6 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. राजधानी लखनऊ में 90 नए मरीज मिले हैं. साथ ही संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. हालांकि विशेषज्ञों ने पहले ही बताया था कि 15 मई के बाद से आंकड़ों में गिरावट आएगी. स्थिति सामान्य होनी शुरू होगी. वहीं रिकवरी दर अब तक 88.92 फीसदी रही.

1,63,003 एक्टिव केस

प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना से संक्रमित 10,682 नये मामले आये हैं. वहीं 24,837 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 311 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 14,39,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामले है.

रिकवरी दर 88.92 फीसदी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. बीते 24 घंंटे में कुल 2,67,420 सैम्पल की जांच की गयी है. जिले में 1,11,208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है. प्रदेश में अब तक कुल 4,46,95,189 सैम्पल की जांच की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.