लखनऊ: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप मिला है. जिसके बाद दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बार फिर से चिंता का माहौल है. ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचने वाले 364 यात्रियों ने राजधानी लखनऊ की भी चिंता बढ़ा दी है.
54 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर भेजे गए जांच के लिए
स्वास्थ्य विभाग को एयरपोर्ट से यह जानकारी मिली थी कि 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच 234 लोग ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचे हैं. वहीं 9 दिसंबर के बाद 130 लोग ब्रिटेन से यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचने वाले 54 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग को इन 54 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. अगर इनमें से कोई कोविड-19 पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
लखनऊ पहुंचने वालों की हो रही जांच
लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचने वालों के बारे में जानकारी मिलने के बाद से इन्हें ट्रेस करने की कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान 54 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. शुक्रवार को कुछ लोगों को ट्रेस किया है. जिनकी जांच कराई गई है. हम लगातार ब्रिटेन से यात्रा का लखनऊ पहुंचने वालों की पहचान करने का काम कर रहे हैं.
28 दिन के लिए किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचने वाले लोगों को 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वायरस के नए नेचर के तहत यह 70 फीसदी अधिक तेजी से फैलता है. वहीं, 28 दिनों तक इसके लक्षण महसूस किए जाते हैं. 70 फीसदी तेजी से फैलने के कारण यह लखनऊ के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
मरीज मिलने पर वायरस के नेचर को लेकर होगा गहन अध्ययन
जहां एक और ब्रिटेन से आए लोगों को ट्रेस करने की कार्यवाही की जा रही है. वहीं दूसरी ओर नए वायरस को समझने के लिए अभी से योजना तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नए वायरस के बेहतर इलाज के लिए वायरस की स्टडी की तैयारियां की गई हैं. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो यह वायरस बॉडी पर किस तरह से काम करता है और कैसे बॉडी को प्रभावित करता है. इन तमाम विषयों के साथ कोरोना वायरस के नए स्वरूप के जेनेटिक इंपैक्ट को लेकर भी गहन जांच की जाएगी.
लखनऊ में मिले 188 नए मरीज
राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित 188 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज गोमती नगर में मिले हैं. गोमती नगर में 22, इंदिरा नगर में 20, आशियाना में 11, जानकीपुरम में 14, रायबरेली में 19, अलीगंज में 13 आलमबाग में 10, चौक में 10 कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं. वहीं, 253 कोरोना वायरस मरीज ठीक हुए हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- बांदा का जखनी बना जलगांव, प्यासे बुंदेलखंड को दिया पानी का मंत्र