ETV Bharat / state

नए साल में 54 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा - लखनऊ ख़बर

साल 2021 कई पुलिस अफसरों के लिए खुशियों भरा होने जा रहा है. दरअसल, खाली पड़े पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

54 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
54 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 11:06 AM IST

लखनऊः कई पुलिस अधिकारियों के लिए साल 2021 खुशियों भरा होने जा रहा है. पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. प्रमोशन पाने वाले 54 आईपीएस अलग-अलग बैच के हैं. इन अफसरों में 1990 बैच के चार अफसरों को डीजी पद पर प्रमोशन मिलने वाला है. 1996 बैच के अफसर एडीजी बनेंगे. वही 2003 बैच के सात अफसर आईजी और 2007 बैच के 10 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे. 2008 बैच के 10 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच के 16 अफसरों को एसपी पद पर प्रमोशन दिया जाएगा. इस तरह अगले साल कुल 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.
2021 में 54 IPS अफसरों का प्रमोशन
आने वाला साल IPS अफसरों के लिए प्रमोशन की सौगात लेकर आ रहा है. खाली पदों पर प्रमोशन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. सरकार से मंजूरी मिलते ही अगले साल 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिल जायेगा, जिनमें डीजी से लेकर एसपी तक ये अधिकारी प्रमोशन पाएंगे.
इनको मिलेगा डीजी पद पर प्रमोशन
डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार आईपीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पदों पर 1990 बैच के चार आईपीएस अफसर को डीजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत का नाम शामिल है.
ये बनेंगे एडीजी
1996 बैच के 7 IPS अफसरों को ADG रैंक पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें वर्तमान में IG रैंक पर कार्यरत ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताभ यश, विजय सिंह मीना, डॉ एन रविंदर का नाम शामिल है. इस बैच के 2 आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
ये अधिकारी बनेंगे IG और DIG
2003 बैच के 12 IPS अधिकारियों में से 7 को IG पद पर प्रोन्नति मिलेगी. IG पद पर प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में मोदक राजेश डी राव, विजय कुमार यादव, हीरालाल, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडे शामिल हैं. वहीं 2007 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों में से 10 को डीआईजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगिंदर कुमार, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी समेत 10 अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 2008 बैच के 10 आईपीएस अफसर को सिलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को एसपी पद पर प्रमोशन दिया जायेगा.

लखनऊः कई पुलिस अधिकारियों के लिए साल 2021 खुशियों भरा होने जा रहा है. पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. प्रमोशन पाने वाले 54 आईपीएस अलग-अलग बैच के हैं. इन अफसरों में 1990 बैच के चार अफसरों को डीजी पद पर प्रमोशन मिलने वाला है. 1996 बैच के अफसर एडीजी बनेंगे. वही 2003 बैच के सात अफसर आईजी और 2007 बैच के 10 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे. 2008 बैच के 10 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच के 16 अफसरों को एसपी पद पर प्रमोशन दिया जाएगा. इस तरह अगले साल कुल 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.
2021 में 54 IPS अफसरों का प्रमोशन
आने वाला साल IPS अफसरों के लिए प्रमोशन की सौगात लेकर आ रहा है. खाली पदों पर प्रमोशन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. सरकार से मंजूरी मिलते ही अगले साल 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिल जायेगा, जिनमें डीजी से लेकर एसपी तक ये अधिकारी प्रमोशन पाएंगे.
इनको मिलेगा डीजी पद पर प्रमोशन
डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार आईपीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पदों पर 1990 बैच के चार आईपीएस अफसर को डीजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत का नाम शामिल है.
ये बनेंगे एडीजी
1996 बैच के 7 IPS अफसरों को ADG रैंक पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें वर्तमान में IG रैंक पर कार्यरत ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताभ यश, विजय सिंह मीना, डॉ एन रविंदर का नाम शामिल है. इस बैच के 2 आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
ये अधिकारी बनेंगे IG और DIG
2003 बैच के 12 IPS अधिकारियों में से 7 को IG पद पर प्रोन्नति मिलेगी. IG पद पर प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में मोदक राजेश डी राव, विजय कुमार यादव, हीरालाल, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडे शामिल हैं. वहीं 2007 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों में से 10 को डीआईजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. इनमें अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगिंदर कुमार, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी समेत 10 अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 2008 बैच के 10 आईपीएस अफसर को सिलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को एसपी पद पर प्रमोशन दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.