लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुनर हाट का आयोजन राजधानी में किया गया है. अवध शिल्प ग्राम में 24 जनवरी से 4 फरवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा. इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से 54 बसों का विशेष तौर पर संचालन किया जा रहा है. शिल्प ग्राम के लिए बसें सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को मिलेंगी. लखनऊ के हुनर हाट में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगरों के स्वदेशी उत्पादों के 500 स्टॉल लगाए गए हैं.
सिटी ट्रांसपोर्ट ने की खास तैयारी
सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि अवध शिल्प ग्राम हुनर हाट में जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से बसें चलाई गईं. अहिमामऊ शहीद पथ के रास्ते अवध शिल्प ग्राम तक 10 बसें चलाई गईं. स्कूटर इंडिया से ट्रांसपोर्ट नगर वाया अमौसी होते हुए शिल्पग्राम के लिए 10 बसें चलाई गईं. चारबाग से तेलीबाग होते हुए अवध शिल्पग्राम तक 12 बसें चलाई गईं. चारबाग से हजरतगंज, निशातगंज और पॉलिटेक्निक होते हुए अवध शिल्पग्राम के लिए 10 बसें चलाई गईं. दुबग्गा से अवध अस्पताल और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 8 बसें और हजरतगंज से चारबाग, तेलीबाग होते हुए अवध शिल्पग्राम के बीच 4 बसें चलाई गईं.
अन्य बसें भी हैं तैयार
सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 54 सिटी बसों के अलावा अन्य बसें भी अतिरिक्त संख्या में तैयार हैं. जिन रूटों पर बसों की जरूरत पड़ेगी, उन रूटों पर इन बसों को चलाया जाएगा. जिससे यात्रियों को हुनर हाट तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए.