लखनऊः अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में एक लाख 48 हजार 147 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 53 लाख 50 हजार 704 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5684 नये प्रकरण सामने आए हैं. प्रदेश में 53 हजार 364 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
एक्टिव मामलों में से 26 हजार 865 मरीज होम आइसोलेशन में, 2403 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में और 262 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में इलाज करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त शेष कोरोना मरीज एल-1, एल-2 एवं एल-3 के कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश में अब तक एक लाख 62 हजार 741 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें. कुल 93 हजार 778 लोग आइसोलेशन में थे, जिसमें से 67 हजार 113 लोग उपचारित हो चुके हैं. किसी को कोई असुविधा हो तो स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800180 5145 अथवा सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 50.30 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को रैपिड रेस्पांस टीम उनके घर जाकर दवा उपलब्ध करा रही है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के कॉन्टेनमेंट जोन में 82 लाख 36 हजार 591 लोग को चिन्हित किए गए हैं. इन कॉन्टेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 39 हजार 199 तथा संस्थागत क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या 29 हजार 943 हैं.