ETV Bharat / state

लखनऊः एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों पर अब तक दर्ज हुए 52,700 मुकदमें - यूपी मेें बीजली चोरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली चोरी रोकने के लिए एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों को स्थापित किया गया था. इन थानों में अब तक 52,700 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. वहीं पाॅवर कॉरपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है, जिनमें से 53 प्रवर्तन दल सक्रिय हैं.

लखऊन मेें स्थित एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना
लखऊन मेें स्थित एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:50 PM IST

लखनऊः प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों को खोलने का सरकार ने जो फैसला लिया था. वह अब सही साबित हो रहा है. बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ की गई. जिसका नतीजा यह है कि अब तक हजारों की संख्या में बिजली चोरी के मुकदमे एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों में दर्ज हो चुके हैं. पाॅवर कॉरपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है, जिनमें से 53 प्रवर्तन दल सक्रिय हैं.

पहले बिजली चोरी से संबंधित अपराध सिविल थानों में दर्ज किए जाते थे. वहां पर पहले से इतना काम होता था कि बिजली चोरी के मुकदमों पर पुलिस ध्यान ही नहीं दे पाती थी. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने एंटी पॉवर थेफ्ट थाने खोलने का फैसला लिया था. पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन सतर्कता इकाई के अन्तर्गत शासन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थाना की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया है, जिसमें से 63 थानों पर अपराधों का पंजीकरण किया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पाॅवर कॉरपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए वर्ष 2019 में 01 लाख 56 हजार 664 और वर्ष 2020 में 31 मई तक 60 हजार 294 रेड्स (छापेमारी) की गई हैं. वर्ष 2019 में बिजली चोरी के 90 हजार 467 व वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में 35 हजार 992 चोरी के प्रकरण पकड़े गए हैं. इस संबंध में जहां वर्ष 2019 में कुल 49 हजार 877 अभियोग एण्टी पाॅवर थेफ्ट थानों पर पंजीकृत किए गए व 2,255 लाख रुपये से अधिक की धनराशि शमन शुल्क के रूप में वसूली गई.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में बिजली चोरी के 20,401 अभियोग पंजीकृत किए गए व 275 लाख रुपये की धनराशि वसूली गई. निदेशक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन (पावर कारपोरेशन) एके पुरवार के अनुसार एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों पर सितम्बर 2019 से मई 2020 तक 52 हजार 799 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की सतर्कता इकाई में प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 10.50 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में क्रियाशील 53 प्रवर्तन दल की टीमों और 63 एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों के प्रभारियों ने खाद्यान्न सामग्री के 55 हजार फूड पैकेट/राशन भी पात्र व्यक्तियों को वितरित किए.

लखनऊः प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों को खोलने का सरकार ने जो फैसला लिया था. वह अब सही साबित हो रहा है. बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ की गई. जिसका नतीजा यह है कि अब तक हजारों की संख्या में बिजली चोरी के मुकदमे एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों में दर्ज हो चुके हैं. पाॅवर कॉरपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है, जिनमें से 53 प्रवर्तन दल सक्रिय हैं.

पहले बिजली चोरी से संबंधित अपराध सिविल थानों में दर्ज किए जाते थे. वहां पर पहले से इतना काम होता था कि बिजली चोरी के मुकदमों पर पुलिस ध्यान ही नहीं दे पाती थी. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने एंटी पॉवर थेफ्ट थाने खोलने का फैसला लिया था. पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन सतर्कता इकाई के अन्तर्गत शासन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थाना की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया है, जिसमें से 63 थानों पर अपराधों का पंजीकरण किया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पाॅवर कॉरपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए वर्ष 2019 में 01 लाख 56 हजार 664 और वर्ष 2020 में 31 मई तक 60 हजार 294 रेड्स (छापेमारी) की गई हैं. वर्ष 2019 में बिजली चोरी के 90 हजार 467 व वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में 35 हजार 992 चोरी के प्रकरण पकड़े गए हैं. इस संबंध में जहां वर्ष 2019 में कुल 49 हजार 877 अभियोग एण्टी पाॅवर थेफ्ट थानों पर पंजीकृत किए गए व 2,255 लाख रुपये से अधिक की धनराशि शमन शुल्क के रूप में वसूली गई.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में बिजली चोरी के 20,401 अभियोग पंजीकृत किए गए व 275 लाख रुपये की धनराशि वसूली गई. निदेशक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन (पावर कारपोरेशन) एके पुरवार के अनुसार एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों पर सितम्बर 2019 से मई 2020 तक 52 हजार 799 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की सतर्कता इकाई में प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 10.50 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में क्रियाशील 53 प्रवर्तन दल की टीमों और 63 एण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों के प्रभारियों ने खाद्यान्न सामग्री के 55 हजार फूड पैकेट/राशन भी पात्र व्यक्तियों को वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.