ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस मनाया

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 51 वें स्थापना दिवस को मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:52 AM IST

लखनऊ एनएसएस वृक्षारोपण कार्यक्रम.
लखनऊ एनएसएस वृक्षारोपण कार्यक्रम.

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क वितरित किए गए.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपनी स्थापना के प्रारंभ से ही जनहितकारी कार्यों तथा जनसेवा को अपना मूल लक्ष्य बनाकर चला. तब से लेकर आज तक इसने जनहित के क्षेत्र में अनेक मील के पत्थर स्थापित किये हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी जनकल्याणकारी कार्यों में पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय जनजागरूकता अभियान चला रहा है. लोगों के बीच पहुंचकर मास्क वितरण तथा ग्लव्स एवं सैनिटाइजर वितरण, मास्क बैंक की स्थापना तथा जरूरतमंदों की मदद हेतु वालंटियर्स के साथ हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था की है. आगे भी राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय जनहित के कार्यों को जारी रखेगा.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी के अतिरिक्त डॉ. ओ. पी. शुक्ला, डॉ. महेन्द्र अग्निहोत्री, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. मोहिनी गौतम, डॉ. राहुल पाण्डेय भी उपस्थित थे.

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क वितरित किए गए.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपनी स्थापना के प्रारंभ से ही जनहितकारी कार्यों तथा जनसेवा को अपना मूल लक्ष्य बनाकर चला. तब से लेकर आज तक इसने जनहित के क्षेत्र में अनेक मील के पत्थर स्थापित किये हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी जनकल्याणकारी कार्यों में पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय जनजागरूकता अभियान चला रहा है. लोगों के बीच पहुंचकर मास्क वितरण तथा ग्लव्स एवं सैनिटाइजर वितरण, मास्क बैंक की स्थापना तथा जरूरतमंदों की मदद हेतु वालंटियर्स के साथ हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था की है. आगे भी राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय जनहित के कार्यों को जारी रखेगा.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी के अतिरिक्त डॉ. ओ. पी. शुक्ला, डॉ. महेन्द्र अग्निहोत्री, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. मोहिनी गौतम, डॉ. राहुल पाण्डेय भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.