लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,156 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 53 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे अधिक मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 767 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिले में 414 और तीसरे नंबर पर गोरखपुर जिले में 353 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
प्रदेश भर में कुल 5,620 मरीज 24 घंटों में सूबे के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,15,227 पहुंच गया है. इसके अलावा 49,645 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 53 संक्रमितों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक यूपी में कुल मौत का आंकड़ा 2,638 पर पहुंच गया है.