ETV Bharat / state

यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के 5124 नए मरीज, 86 की मौत - पीडियाट्रिक आईसीयू

उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 5,154 नए संक्रमित मरीज मिलें हैं. वहीं 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह 91 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : May 18, 2021, 2:09 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीजों का ग्राफ अब गिरने लगा है. मंगलवार सुबह प्रदेश में 5,124 संक्रमित मरीज मिलें. वहीं 86 लोगों की मौत हुई. जबकि राजधानी लखनऊ में सुबह 91 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यूपी में बीते दिनों 9,391 पॉजिटिव
प्रदेशभर में सोमवार को बीते 24 घंटे में 9,391 कोविड के नए मामले आये हैं. वहीं 23,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. 285 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. राजधानी लखनऊ में 517 नए संक्रमित मरीज मिलें. वहीं 1663 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटें. राजधानी में अब तक 9,849 एक्टिव केस हैं.

अपर मुख्य नवनीत सहगल ने बताया कि 30 अप्रैल को 38,055 मामले थे. कोविड के नए मामलों में लगभग 29,000 की कमी आई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,49,032 हैं जोकि 30 अप्रैल को 3,10,783 थे. इस प्रकार कुल एक्टिव केसों में लगभग 1,60,000 से अधिक की कमी आई है.

टेस्टिंग हुई तेज
सहगल बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग 2.50 लाख से अधिक की जा रही है. बीते 24 घंटे में 2,55,110 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 1 लाख 4 हजार से अधिक जांच आरटीपीआर के माध्यम से की गई है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 50 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है.

तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयारी
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कालेजों में 100-100 बेड और जिले के अस्पतालों में 20-20 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किया जाएगा. प्रदेश में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके क्रम में सोमवार को अस्पतालों में 882 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन की सप्लाई की गई है.

इसे भी पढें- विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीजों का ग्राफ अब गिरने लगा है. मंगलवार सुबह प्रदेश में 5,124 संक्रमित मरीज मिलें. वहीं 86 लोगों की मौत हुई. जबकि राजधानी लखनऊ में सुबह 91 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यूपी में बीते दिनों 9,391 पॉजिटिव
प्रदेशभर में सोमवार को बीते 24 घंटे में 9,391 कोविड के नए मामले आये हैं. वहीं 23,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. 285 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. राजधानी लखनऊ में 517 नए संक्रमित मरीज मिलें. वहीं 1663 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटें. राजधानी में अब तक 9,849 एक्टिव केस हैं.

अपर मुख्य नवनीत सहगल ने बताया कि 30 अप्रैल को 38,055 मामले थे. कोविड के नए मामलों में लगभग 29,000 की कमी आई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,49,032 हैं जोकि 30 अप्रैल को 3,10,783 थे. इस प्रकार कुल एक्टिव केसों में लगभग 1,60,000 से अधिक की कमी आई है.

टेस्टिंग हुई तेज
सहगल बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग 2.50 लाख से अधिक की जा रही है. बीते 24 घंटे में 2,55,110 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 1 लाख 4 हजार से अधिक जांच आरटीपीआर के माध्यम से की गई है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 50 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है.

तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयारी
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कालेजों में 100-100 बेड और जिले के अस्पतालों में 20-20 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किया जाएगा. प्रदेश में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके क्रम में सोमवार को अस्पतालों में 882 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन की सप्लाई की गई है.

इसे भी पढें- विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.