लखनऊ: ब्लैक फंगस लगातार हमलावर होता जा रहा है. कोरोना को हराने वाले लोगों के लिए फंगस जानलेवा हो रहा है. प्रदेश में मंगलवार को पांच और मरीजों की मौत ब्लैक फंगस के कारण हो गई. वहीं 50 अन्य मरीजों में भी फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है और फंगस से मृतकों की संख्या 35 हो गई है.
केजीएमयू में भर्ती दो की गई जान
केजीएमयू में मंगलवार को दो मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है. इसमें कानपुर आईआईटी में अन्तरिक्ष विज्ञान में पीएचडी कर रहा छात्र भी शामिल है. छात्र को पिछले हफ्ते मंगलवार को पीजीआई में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की चपेट में था. डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए ऑपरेशन किया, लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. वहीं बिहार के 55 वर्षीय पुरुष ने केजीएमयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
लखनऊ में इलाज के लिए आये 240
लखनऊ के अस्पतालों में विभिन्न जिलों से मरीज आ रहे हैं. राजधानी में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 240 पहुंच गई है. वहीं अब तक राजधानी के अस्पतालों में 21 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लखनऊ के अस्पतालों में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. मंगलवार को 15 नए मरीज भर्ती किए गए हैं. केजीएमयू में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज भर्ती किए गए. अब तक केजीएमयू में 159 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. वहीं पीजीआई में तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं. इसके साथ ही पीजीआई में मरीजों की संख्या 27 हो गई है. इसके अलावा इंदिरानगर स्थित सीएनएस हॉस्पिटल में दो मरीजों को भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस: महिला की आंख निकालकर डॉक्टरों ने बचाई जान
16 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, ब्लैक फंगस के मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार ऑपरेशन कर रही हैं. 16 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. ईएनटी, नेत्र समेत दूसरे विभाग की डॉक्टर मरीजों के ऑपरेशन कर रहे हैं. अब 60 से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं.