लखनऊ : राजधानी के थाना क्षेत्र मडगांव के सीतापुर हाईवे रोड पर उस वक्त हड़कंप सा मच गया था, जब अचानक आज सुबह तड़के करीब 4:30 बजे एक मूली से भरे ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रक और एक ट्रैक्टर-ट्राली टकरा गए. दोनों ट्रकों और ट्राली पर सवार लोगों में से करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया. दूसरी ओर इस हादसे के बाद घंटों ट्रैफिक जाम रहा. काफी देर तक पुलिस रोड जाम खुलवाने का प्रयास करती रही.
इस पूरे मामले पर मड़ियाव इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सुबह तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीकेटी की तरफ से सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी जा रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. वहीं सीतापुर की तरफ से आ रहे चावल से भरे ट्रक ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन इस बचाने के चक्कर में लखनऊ की तरफ से सीतापुर की तरफ जा रहे अंडे के ट्रक में जाकर भिड़ गया. इस हादसे में तीनों वाहन हाईवे पर पलट गए. तीनों वाहनों में सवार करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें ट्रामा सेंटर उपचार हेतु भेज दिया गया है. लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी हुई है.