लखनऊ: राजधानी में साइबर अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला इंदिरा नगर के सेक्टर 9 का है. जहां एक बुजुर्ग को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद मौर्या के दो बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 5 लाख 63 हजार रुपये पार कर दिये. वहीं दूसरी ओर राजधानी में हुसैनगंज में नौकरी के नाम पर महिला से ठगों ने 82 हजार रुपये ठग लिये.
साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को बनाया निशाना
पीड़ित बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद मौर्या ने बताया कि उनकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है. उन्होंने 715 रुपये का कार्ड से भुगतान किया था. उसके बाद उनके खाते से 62 हजार 800 रुपये निकाल लिये गये. जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी. उसी दिन जालसाजों ने उनके होम लोन के खाते से 5 लाख रुपये उड़ा दिये.
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
जालसाजों ने एक बुजुर्ग के खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरा नगर सेक्टर 9 निवासी बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद मौर्या के दो बैंक खातों से जलसाजों ने 5 लाख 63 हजार रुपये निकाल लिये. उन्होंने बताया कि एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में उन्होंने 715 रूपए का भुगतान कार्ड से किया था. उसके बाद खाते से 62,800 रुपए निकल गए हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई है. वही उसी दिन जालसाजों ने होम लोन के खाते से 5 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. पीड़ित की तहरीर पर इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच करने में लगी हुई है.
नौकरी के नाम पर ठगी
राजधानी में एक तरफ जहां बुजुर्ग के साथ जालसाजी का मामला सामने आया, वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज निवासी शालिनी से नौकरी का झांसा देकर ठगों ने 82 हजार रुपये ठग लिये. एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगों ने महिला से 82 हजार रुपये ऐंठ लिये. पीड़िता ने हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 82 हजार रुपये
शालिनी के मुताबिक निशा ठाकुर नामक महिला ने फोन पर उनसे कहा कि आपने नौकरी के लिए आवेदन किया था. इंडिगो एयरलाइंस में टिकट बुकिंग मैनेजर के पद पर आपकी नौकरी लग गई है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही आपको कुछ रुपए एक खाते में जमा करने होंगे. इसके बाद उसने कई बार में 82 हजार रुपये ऐंठ लिए.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
हुसैनगंज पुलिस की माने तो शालिनी नाम की महिला ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उसने बताया कि एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 82 हजार रुपये ठग लिए गए हैं. इस मामले की शिकायत पत्र प्राप्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.