लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को लखनऊ में 310 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बीते करीब 5 दिनों से लगातार राजधानी लखनऊ में 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को सरोजिनी नगर में कई मरीज कोरोना पाए गए हैं. उनके परिवार सहित अन्य लोगों की जांच कराई जा रही है.
इसी तरह गोमती में चार अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि कुर्सी रोड में 8 लोग और मुंशी पुलिया में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों के परिवार के लोग पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं. इंदिरा नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
इसके अलावा बुधवार को सिविल अस्पताल के 1 डॉक्टर और 7 सफाई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना का असर दिखा. राजधानी में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इस प्रकार बुधवार को कुल 310 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में आसानी की 5 मरीज की मौत की जानकारी भी दी गई है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी लोगों को संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लिए गए थे. इनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
इन सभी को लखनऊ के लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भेजकर कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ 110 रोगियों के स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3048 हो गयी है.
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा सके.