ETV Bharat / state

लखनऊ: मनरेगा के लक्ष्य में 5 करोड़ मानव दिवस की हुई बढ़ोतरी

प्रदेश की योगी सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को 35 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ मानव दिवस कर दिया है. बता दें कि जिस तरह से मनरेगा के तहत रोजगार का सृजन हो रहा है निश्चित रूप से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार में मदद मिलेगी.

मनरेगा के लक्ष्य में 5 करोड़ मानव दिवस की हुई बढ़ोतरी
मनरेगा के लक्ष्य में 5 करोड़ मानव दिवस की हुई बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:58 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय स्तर पर आम जनता को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को 35 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ मानव दिवस कर दिया है. इसके साथ ही वित्तीय लक्ष्य की धनराशि को 12369.87 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 14137.00 करोड़ रूपये कर दिया है. यह जानकारी ग्राम विकास के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत प्रदेश का श्रम बजट बढ़ाए जाने के संबंध में सचिव, ग्राम विकास मंत्रालय, भारत सरकार, की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2021 को आयोजित बैठक में लिया गया.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानव दिवस एवं वित्तीय लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लक्षित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में, व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यों, स्थायी परिस्थितियों के सृजन, जल सरंक्षण संबंधी कार्यों, भूमि विकास के कार्यों और कन्वर्जन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों पर व्यय किया जाएगा.

सिंचाई विभाग के 87 अभियंताओं का स्थानांतरण
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग के 87 सिविल संवर्ग के अधिशाषी अभियंताओं को तात्कालिक प्रभाव से जनहित में स्थानान्तरित कर नवीन तैनाती दे दी गयी है. इन अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराएं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय स्तर पर आम जनता को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को 35 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ मानव दिवस कर दिया है. इसके साथ ही वित्तीय लक्ष्य की धनराशि को 12369.87 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 14137.00 करोड़ रूपये कर दिया है. यह जानकारी ग्राम विकास के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत प्रदेश का श्रम बजट बढ़ाए जाने के संबंध में सचिव, ग्राम विकास मंत्रालय, भारत सरकार, की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2021 को आयोजित बैठक में लिया गया.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानव दिवस एवं वित्तीय लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लक्षित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में, व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यों, स्थायी परिस्थितियों के सृजन, जल सरंक्षण संबंधी कार्यों, भूमि विकास के कार्यों और कन्वर्जन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों पर व्यय किया जाएगा.

सिंचाई विभाग के 87 अभियंताओं का स्थानांतरण
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई विभाग के 87 सिविल संवर्ग के अधिशाषी अभियंताओं को तात्कालिक प्रभाव से जनहित में स्थानान्तरित कर नवीन तैनाती दे दी गयी है. इन अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.