लखनऊ: राजधानी के कुख्यात अपराधियों में शामिल सीरियल किलर भाई सलीम, सोहराब और रुस्तम के 5 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के पास से एक तमंचा, 10 हजार रुपये, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
पकड़े गए पांचों गुर्गे राज, शकील अहमद, शानू, सलाउद्दीन व मेहंदी अब्बास जेल में बंद सलीम, सोहराब, रुस्तम के लिए रंगदारी वसूलने व सट्टे का व्यापार करते थे. लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
राजधानी लखनऊ के वेस्ट जोन में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशों के तहत कटरा बेगमपुर चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने इंस्पेक्टर महेश पाल के नेतृत्व में सीरियल किलर गिरोह के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: मनचले पड़ोसी ने मासूम के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार
दरअसल लखनऊ पुलिस को गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा खिलाने व सीरियल किलर सलीम, सोहराब, रुस्तम के लिए रंगदारी वसूलने की शिकायतें मिली थी.