ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 485 ग्राम विदेशी सोने का तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 485 ग्राम विदेशी सोने का तार बरामद किया है. पूछताछ में युवक सोने के कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद अधिकारियों ने विदेशी सोने का तार जब्त कर लिया.

etv bharat
485 ग्राम विदेशी सोने का तार बरामद.
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 1:04 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक युवक पकड़ा गया. युवक के पास विदेशी सोने के तार बरामद हुए हैं. पूछताछ में यात्री सीमा शुल्क अधिकारियों को सोने के तार के कामजात नहीं दिखा पाया. सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है.

बैग से बरामद हुआ 485 ग्राम सोने का तार
जौनपुर जिले के खटहरा गांव निवासी बिंद्रेस यादव बुधवार को विमान संख्या आई एक्स 194 द्वारा दुबई से लखनऊ आया था. बिंद्रेस यादव के बैग से 485 ग्राम सोने का तार बरामद हुआ, जिसे युवक बिना सीमा शुल्क चुकाए ले आ रहा था.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया सोना
एयरपोर्ट पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह सोने के कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया. इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के अंतर्गत सोने के तार को जप्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यात्रियों को राहत, देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक युवक पकड़ा गया. युवक के पास विदेशी सोने के तार बरामद हुए हैं. पूछताछ में यात्री सीमा शुल्क अधिकारियों को सोने के तार के कामजात नहीं दिखा पाया. सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है.

बैग से बरामद हुआ 485 ग्राम सोने का तार
जौनपुर जिले के खटहरा गांव निवासी बिंद्रेस यादव बुधवार को विमान संख्या आई एक्स 194 द्वारा दुबई से लखनऊ आया था. बिंद्रेस यादव के बैग से 485 ग्राम सोने का तार बरामद हुआ, जिसे युवक बिना सीमा शुल्क चुकाए ले आ रहा था.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया सोना
एयरपोर्ट पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह सोने के कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया. इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के अंतर्गत सोने के तार को जप्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यात्रियों को राहत, देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू

Intro:लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 19 लाख रुपए कीमत का सोना


Body:लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है बिना सीमा शुल्क चुकाए यात्री बेधड़क सोना ला रहे हैं कई यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे हैं इसी क्रम में आज दुबई से आने वाले एक यात्री बिंद्रेस यादव जोकि उत्तर प्रदेश के खटहरा गांव जिला जौनपुर का रहने वाला विमान संख्या आई एक्स 194 से लखनऊ आया था जिस के पास सोने के तार बरामद हुए जो कि उसने ट्राली बैग की बीडिंग में छुपाया हुआ था जिसका कुल वजन 485 ग्राम तथा बाजार में उसकी कीमत ₹1906050 मात्र बताई गई है उक्त बरामद विदेशी सोने को सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा सीमा शुल्क के प्रावधानों के अंतर्गत जप्त किया गया है यात्री से पूछताछ करने पर सोने के कोई कागजात नहीं दिखा पाया


Conclusion:लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क यात्री बेधड़क सोना ला रहे हैं लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की सतर्कता से लगातार सोना यहां पकड़ा जा रहा है इसके बावजूद भी सोने की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.