लखनऊ : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को 45 डेंगू मरीज पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चंदननगर, इंदिरा नगर, अलीगंज, ऐशबाग, रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, टूड़ियागंज, मलिहाबाद में केस पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 2412 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया. और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.
लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को डेंगू पीड़ित इलाकों में दौरा किया था. कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में मेयर का अभियान चलाया गया था. मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बालागंज के एकतानगर में डेंगू पीड़िता प्रतिभा वर्मा से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान मेयर ने डेंगू पीड़ित परिवारवालों के यहां दौरा भी किया था. इस दौरान आस पास के इलाकों बरौरा, मरीमाता मंदिर, आजाद नगर, गोविंदपुरम, सरदार नगर, आदर्श विहार, बिलाली मस्जिद सहित समस्त वार्ड में सफाई कराई. साथ ही फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव कराया.
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें. घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें. तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदलें. घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करें. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहनें, बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करें. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करें, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें : मामूली विवाद में सीआरपीएफ कर्मी ने पत्नी पर झोंका फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार