अलीगढ़: सर सैयद अहमद खान का इदारा फूलों के रूप में महक रहा है. सर सैयद हाउस के पीछे रोज गार्डन बनाया गया है. यहां 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. इस रोज गार्डेन का नाम बेगम मुशर्रफ जहां के नाम पर रखा गया है. वह सर सैयद अहमद खान के पुत्र जस्टिस सैयद महमूद की पत्नी थीं. बेगम मुशर्रफ जहां अंतिम समय तक सर सैयद हाउस में रहीं. निधन के बाद उन्हें सर सैयद हाउस के पीछे ही दफनाया गया था.
सर सैयद के चमन को महका रहे 43 किस्म के गुलाब
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हाउस में रोज गार्डन बनाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे गुलाब के मनमोहक पौधे लगाए गए हैं. यहां पर 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. यही कारण है कि सर सैयद हाउस घूमने और रिसर्च के लिए आने वाले लोग इनको देखना नहीं भूलते.
रोज गार्डेन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़: सर सैयद अहमद खान का इदारा फूलों के रूप में महक रहा है. सर सैयद हाउस के पीछे रोज गार्डन बनाया गया है. यहां 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. इस रोज गार्डेन का नाम बेगम मुशर्रफ जहां के नाम पर रखा गया है. वह सर सैयद अहमद खान के पुत्र जस्टिस सैयद महमूद की पत्नी थीं. बेगम मुशर्रफ जहां अंतिम समय तक सर सैयद हाउस में रहीं. निधन के बाद उन्हें सर सैयद हाउस के पीछे ही दफनाया गया था.
Last Updated : Feb 15, 2021, 3:19 PM IST