ETV Bharat / state

सर सैयद के चमन को महका रहे 43 किस्म के गुलाब

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हाउस में रोज गार्डन बनाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे गुलाब के मनमोहक पौधे लगाए गए हैं. यहां पर 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. यही कारण है कि सर सैयद हाउस घूमने और रिसर्च के लिए आने वाले लोग इनको देखना नहीं भूलते.

रोज गार्डेन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
रोज गार्डेन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:43 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 3:19 PM IST

अलीगढ़: सर सैयद अहमद खान का इदारा फूलों के रूप में महक रहा है. सर सैयद हाउस के पीछे रोज गार्डन बनाया गया है. यहां 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. इस रोज गार्डेन का नाम बेगम मुशर्रफ जहां के नाम पर रखा गया है. वह सर सैयद अहमद खान के पुत्र जस्टिस सैयद महमूद की पत्नी थीं. बेगम मुशर्रफ जहां अंतिम समय तक सर सैयद हाउस में रहीं. निधन के बाद उन्हें सर सैयद हाउस के पीछे ही दफनाया गया था.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
सर सैयद हाउस का गार्डन करता है आकर्षितगुलाब देखने में अच्छा लगता है तो इसकी खुशबू लोगों के मन को आनंदित कर देती है. आज के दौर में अब घरों में फुलवारी नहीं दिखती. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हाउस में रोज गार्डन बनाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे गुलाब के मनमोहक पौधे लगाए गए हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
दक्षिण भारत से मंगाई गई गुलाब की किस्मेंलैंड्स एंड गार्डन विभाग इसकी देखरेख करता है. चार बीघा के क्षेत्र में फैले रोज गार्डेन में 43 किस्म के गुलाब लगाए गये हैं. इनके वनस्पति नाम भी बताए गये हैं. इन गुलाबों की वैरायटी को दक्षिण भारत से मंगाया गया है. प्रत्येक वैरायटी के 12 पौधे लगाए गए हैं. गार्डन के केयरटेकर मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि कई कलर के गुलाब के फूल लगाए गए हैं. सर सैयद हाउस घूमने और रिसर्च के लिए आने वाले लोग इसको देखना नहीं भूलते.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
मनमोहक खुशबू से मिलती है शांतिफूल पत्तियां और बाग-बगीचे हमेशा सुखद एहसास कराते हैं. हमारा मूड कितना ही खराब हो, लेकिन जब ताजी हवाओ वाले बाग-बगीचे और रंग-बिरंगे खिले फूल और उनकी मनमोहक खुशबू के बीच जाते हैं तो मूड अच्छा हो जाता है, जिससे शांति का अहसास होता है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.

अलीगढ़: सर सैयद अहमद खान का इदारा फूलों के रूप में महक रहा है. सर सैयद हाउस के पीछे रोज गार्डन बनाया गया है. यहां 43 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए गए हैं. इस रोज गार्डेन का नाम बेगम मुशर्रफ जहां के नाम पर रखा गया है. वह सर सैयद अहमद खान के पुत्र जस्टिस सैयद महमूद की पत्नी थीं. बेगम मुशर्रफ जहां अंतिम समय तक सर सैयद हाउस में रहीं. निधन के बाद उन्हें सर सैयद हाउस के पीछे ही दफनाया गया था.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
सर सैयद हाउस का गार्डन करता है आकर्षितगुलाब देखने में अच्छा लगता है तो इसकी खुशबू लोगों के मन को आनंदित कर देती है. आज के दौर में अब घरों में फुलवारी नहीं दिखती. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हाउस में रोज गार्डन बनाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे गुलाब के मनमोहक पौधे लगाए गए हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
दक्षिण भारत से मंगाई गई गुलाब की किस्मेंलैंड्स एंड गार्डन विभाग इसकी देखरेख करता है. चार बीघा के क्षेत्र में फैले रोज गार्डेन में 43 किस्म के गुलाब लगाए गये हैं. इनके वनस्पति नाम भी बताए गये हैं. इन गुलाबों की वैरायटी को दक्षिण भारत से मंगाया गया है. प्रत्येक वैरायटी के 12 पौधे लगाए गए हैं. गार्डन के केयरटेकर मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि कई कलर के गुलाब के फूल लगाए गए हैं. सर सैयद हाउस घूमने और रिसर्च के लिए आने वाले लोग इसको देखना नहीं भूलते.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
मनमोहक खुशबू से मिलती है शांतिफूल पत्तियां और बाग-बगीचे हमेशा सुखद एहसास कराते हैं. हमारा मूड कितना ही खराब हो, लेकिन जब ताजी हवाओ वाले बाग-बगीचे और रंग-बिरंगे खिले फूल और उनकी मनमोहक खुशबू के बीच जाते हैं तो मूड अच्छा हो जाता है, जिससे शांति का अहसास होता है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना रोज गार्डेन.
Last Updated : Feb 15, 2021, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.