लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 मरीज भर्ती हुए थे. इनमें से 42 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
23 मई को डिस्चार्ज हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग
कोरोना वार्ड में तैनात डॉ. शैली के अनुसार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग क्वीन मैरी अस्पताल में काकोरी निवासी महिला को प्रसव के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. यह महिला 14 मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुई थी. पिछले 24 घंटों में दो बार कोरोना की जांच में निगेटिव आने के बाद 21 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा 23 मई को डिस्चार्ज हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग पिछले 20 वर्षों से डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित थे. इन्हें भी 14 मई को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किया गया था.
14 दिनों के बाद पुन: होगी कोरोना की जांच
इससे पहले केजीएमयू में 22 मई को पांच अन्य कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को का इलाज करके डिस्चार्ज किया गया था. इनमें से एक मरीज 66 वर्षीय थे और कैंसर रोग से भी पीड़ित थे. उन्हें आहार नाल का कैंसर था और चार अन्य मरीजों को भी गंभीर बीमारियां थी, लेकिन सभी का इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इन सभी मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन के बाद इनकी एक बार कोरोना वायरस की पुनः जांच की जाएगी.