लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. केजीएमयू में 3969 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 412 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों के द्वारा भेजे गए थे.
सभी कोरोना मरीजों को भी लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 30409 है. तो वहीं 45807 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1530 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों में मिले नए कोरोना मरीज
लखनऊ में 171, बहराइच में नौ. हरदोई में नौ, अयोध्या में दो कन्नौज में 89 बाराबंकी में 31, गोरखपुर में दो, रायबरेली में पांच, गोंडा में तीन, अमेठी में तीन, लखीमपुर में दो, संत कबीर नगर मे एक, सिद्धार्थ नगर में एक सुल्तानपुर में चार, आजमगढ़ में दो, सीतापुर में सात, गाजीपुर में एक, बलिया में एक, बलरामपुर में एक, फतेहपुर में एक, बस्ती में एक अंबेडकर नगर में एक, प्रतापगढ़ में एक, उन्नाव मे छह कानपुर में चार, देवरिया में दो शाहजहांपुर में 59 मरीज पाए गए.