ETV Bharat / state

जॉब जंक्शनः लखनऊ के रोजगार मेले में मिलेंगी 406 नौकरियां, ऐसे करें आवेदन - लखनऊ की खबर

कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके और बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी. अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 30 सितंबर को लगने वाले रोजगार मेले में जरूर भाग लें. संभव है कि यहां आपको नौकरी मिल जाए. आगे पढ़िए खबर विस्तार से...

लखनऊ में रोजगार मेला 30 को.
लखनऊ में रोजगार मेला 30 को.
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:34 AM IST

लखनऊः यदि आप नौकरी तलाश रहे हैं और परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 30 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई नामी-गिरामी कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. इस मेले में हाईस्कूल या स्नातक उत्तीर्ण भाग ले सकते हैं. अब आप यह जान लीजिए कि इस मेले में आप कैसे भाग ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको सेवायोजन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप रोजगार मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती के मुताबिक, कुल 406 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. इसके लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी. 40 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक इस मेले में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि मेले में चयनित होने वाले स्नातकों को 18000 रुपये से 25 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. हाईस्कूल पास को 8000 से 15000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. सभी के लिए मास्क और सैनेटाइजर जरूर होगा. सभी आवेदकों को दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय परिसर में आना होगा. उन्होंने बताया कि जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराएं और फिर आवेदन करें.

यह भी पढ़ेंः डीजीपी साहब! रंगदारी चाहिए, अगर नहीं दी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना...

जूनियर आपरटेर की भर्ती 30 को

30 सितंबर को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी सुबह 9ः30 बजे से रोजगार मेला लगेगा. सभी आवेदक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों. फिटर ट्रेड के 250, टर्नर के 50 और मशीनिस्ट के 40 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. कंपनी की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. बताया गया कि महाराष्ट्र की कंपनी की ओर से इस मेले में इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके पूर्व लिखित परीक्षा भी होगी. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यथियों को कंपनी की ओर से नौकरी आफर की जाएगी. कोरोना काल के बाद यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की बड़ी किरण है.

लखनऊः यदि आप नौकरी तलाश रहे हैं और परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 30 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई नामी-गिरामी कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. इस मेले में हाईस्कूल या स्नातक उत्तीर्ण भाग ले सकते हैं. अब आप यह जान लीजिए कि इस मेले में आप कैसे भाग ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको सेवायोजन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप रोजगार मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती के मुताबिक, कुल 406 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. इसके लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी. 40 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक इस मेले में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि मेले में चयनित होने वाले स्नातकों को 18000 रुपये से 25 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. हाईस्कूल पास को 8000 से 15000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. सभी के लिए मास्क और सैनेटाइजर जरूर होगा. सभी आवेदकों को दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय परिसर में आना होगा. उन्होंने बताया कि जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराएं और फिर आवेदन करें.

यह भी पढ़ेंः डीजीपी साहब! रंगदारी चाहिए, अगर नहीं दी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना...

जूनियर आपरटेर की भर्ती 30 को

30 सितंबर को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी सुबह 9ः30 बजे से रोजगार मेला लगेगा. सभी आवेदक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों. फिटर ट्रेड के 250, टर्नर के 50 और मशीनिस्ट के 40 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. कंपनी की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. बताया गया कि महाराष्ट्र की कंपनी की ओर से इस मेले में इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके पूर्व लिखित परीक्षा भी होगी. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यथियों को कंपनी की ओर से नौकरी आफर की जाएगी. कोरोना काल के बाद यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की बड़ी किरण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.