लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बैंकों के माध्यम से आत्मनिर्भर पैकेज में इकाइयों को लोन देने की सुविधा उपलब्ध हो रही है. लघु, सूक्ष्म, मध्यम और वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयां क्रियाशील हैं. इसमें 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर उप्र रोजगार, स्वरोजगार सृजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.20 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 14,071 करोड़ रुपये के लोन का वितरण किया गया है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 4.34 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत रुपये 10.560 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों (जहां कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक है) के परिसर में 41,832 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है. इनमें 38,907 ऑक्सीमीटर और 39,456 थर्मोमीटर उपलब्ध हैं. प्रदेश में 63,162 काॅमन सर्विस सेन्टर (जन सुविधा केन्द्र) सक्रिय हैं, जिनमें 1,26,324 व्यक्ति कार्यरत हैं.
धान खरीद के लिए चार हजार केंद्र स्थापित
अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि किसानों के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है. धान क्रय का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. प्रदेश में चार हजार धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ खरीद वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अब तक किसानों से लगभग 10 गुना से ज्यादा धान की खरीद सुनिश्चित की गई है. किसानों को जागरूक किया जाए कि अपना धान सुखाकर और साफ कर खरीद केंद्रों पर लाएं.